इंटरनेट डेस्क। भारतीय अंडर-19 टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला चेम्सफोर्ड काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी खेल रहे हैं, हालांकि वो बड़ी पारी नहीं खेल सके।
लेकिन उन्होंने टेस्ट में टी-20 वाला अवतार दिखाया और 14 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का रहा। लेकिन वह इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
वैभव सूर्यवंशी ने अपने पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में की। उन्होंने आते ही चौके-छक्के लगाए। लेकिन वह शायद ये भूल गए थे कि यह टेस्ट मैच है, जहां धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी होती है। वह इस पारी में भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
pc- india tv
You may also like
कोयंबटूर में आवारा कुत्तों के हमले से फैली चिंता, सरकार से कार्रवाई की मांग
पहाड़ों में 'फोर लेन' का सपना महंगा सौदा, दूसरों पर दोष मढ़ना कब बंद करेंगे बेपरवाह NHAI और उनके राजनीतिक आका
राजस्थान : 'वन स्टेशन, वन उत्पाद' योजना से पुष्कर के लोकल प्रोडक्ट को मिल रही नई पहचान
अनुपम खेर के मैनेजर हरमन डिसूजा ने किया 'तन्वी द ग्रेट' से एक्टिंग डेब्यू
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष दोहरा रवैया अपना रहा: विजय चौधरी