इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही चर्चा में शशि थरूर और मनीष तिवारी जैसे नेताओं को हिस्सा लेने की इजाजत ना दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं को तकलीफ हो रही है कि इन नेताओं ने भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखा।

क्या बोले पीएम मोदी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भेजे गए डेलिगेशन को बधाई भी दी। संसद में अपना वक्तव्य खत्म करने से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर भी पाबंदी लगा दी है। पीएम मोदी ने कहा, “मुझे इस बात का दुख है। हैरानी भी है। जो खुद को कांग्रेस का बड़ा नेता समझते हैं, उनके पेट में दर्द हो रहा है कि भारत का पक्ष दुनिया के सामने क्यों रखा।

बोलने पर पाबंदी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी में आगे कहा, शायद कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर भी पाबंदी लगा दी गई। इस मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है। पीएम की इस टिप्पणी के दौरान शशि थरूर मुस्कुराते हुए नजर आएं। गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी का दोनों ही भारत सरकार द्वारा विदेश भेजे गए डेलिगेशन का हिस्सा थे। थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर भारत का रुख रखने के लिए अमेरिका और चार अन्य देशों में गए सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व किया था।
pc- abp news, moneycontrol.com, thefederal.com
You may also like
मिल रहे हैं ये 5ˈ संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान
50 वर्ष से अधिक उम्रˈ वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जोˈ भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीटˈ ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश
गुरुवार को M&M Share पर सभी की नज़र; इस बड़े कारण से कंपनी की हर तरफ चर्चा