इंटरनेट डेस्क। सितंबर का महीना शुरू होने में हैं और कुछ ही दिन रह गए हैं। अगले सोमवार से सितंबर की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं कि इस महीने बैंक में कितनी छुट्टी होगी और किस-किस दिन है ताकि आप पहले से ही बैंक से जुड़ा अपना काम पूरा कर लें और आखिरी समय में आपको कोई परेशानी नहीं हो।
सितंबर में 15 दिन रहेंगे बैंक बंद
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, सितंबर में आधे महीने यानी 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ये छुट्टियां सभी राज्यों में एक जैसी नहीं हैं, कुछ छुट्टियां स्टेट-स्पेसिफिक हैं।
3 सितंबर (बुधवार): करमा पूजा – झारखंड में बैंक बंद रहेंगे
4 सितंबर (गुरुवार): फर्स्ट ओणम – केरल में बैंक बंद रहेंगे
5 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी – कई राज्यों में बैंक बंद होंगे
6 सितंबर (शनिवार): इंद्रजात्रा, गंगटोक में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
7 सितंबर (रविवार)
12 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार – जयपुर, जम्मू और श्रीनगर में छुट्टी रहेगी
13 सितंबर (दूसरा शनिवार)
14 सितंबर (रविवार)
21 सितंबर (रविवार)
22 सितंबर (सोमवार): नवरात्र स्थापना – जयपुर में बैंक बंद रहेंगे
23 सितंबर (मंगलवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन – जम्मू, श्रीनगर में छुट्टी होगी
27 सितंबर (चौथा शनिवार)
28 सितंबर (रविवार)
29 सितंबर (सोमवार): महासप्तमी/दुर्गा पूजा – अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे
30 सितंबर (मंगलवार): महाअष्टमी/दुर्गाअष्टमी/दुर्गा पूजा – अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जयपुर, कोलकाता, पटना, रांची में बैंक बंद रहने वाले हैं
You may also like
अब जेब रहेगी मज़बूत! नया टैक्स कानून लाएगा आम आदमी के लिए बड़ी राहत
सरकार का दावा, ऑनलाइन मनी गेम्स से हुआ लोगों को दो लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का नुक़सान, नए क़ानून से छिड़ी बहस
अनेक रोग नाशक काया कल्प चमत्कारिक तेल जिससे बूढ़ा भी जवान हो जाता है पोस्ट शेयर करना ना भूले`
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिरई' का ट्रेलर रिलीज, 12 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी
नाबालिग के साथ कुकर्म कर वीडियो वायरल करने वाले तीन युवक गिरफ्तार