इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से राजस्थान के राजाओं को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। खबरों की माने तो राठौड़ ने बेनीवाल के बयान का विरोध जताते हुए कहा कि यह कुंठित मानसिकता है, उन्हें ऐसा बोलना नहीं चाहिए था।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राठौड़ ने आगे कहा कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इतिहास पढ़ते नहीं हैं। उन्हें तेरी- मेरी करने से फुर्सत नहीं है। वो इतिहास पढ़ते, तो उन्हें राजस्थान का गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिलती तो वह ऐसी बात नहीं करते।
क्या कहा था बेनीवाल ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा था राजस्थान में एक-दो लोगों ने ही लड़ाइयां लड़ी हैं, बाकी तो लोग मुगलों के आगे जाकर दंडवत लेट जाते थे। बेनीवाल ने कहा था कि ये राजा तो युद्ध क्षेत्र से 70 किलोमीटर पहले ही अपनी बेटी लेकर पहुंच जाते थे और उन्हें मुगलों के सामने पेश कर देते थे।
pc- ndtv raj
You may also like
आखिर क्या हुआ था दिग्वेश राठी के साथ? अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद किया हैरतअंगेज खुलासा
मध्य प्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला
1100 साल पहले एक चमत्कार से हुई इस शिव मंदिर की स्थापना, उमड़ती है भीड़
गिरगिट की तरह पलभर में रंग बदल गई ये खूबसूरत झील, देखें हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो
छुट्टियों में दक्षिण भारत जाने का है प्लान? बजट में घूमकर आ सकते हैं ये जगहें