Next Story
Newszop

Badshah: प्रेमानंद जी के पास पहुंचे सिंगर बादशाह, भाई के साथ सुनते रहे महाराज की ये बात

Send Push

इंटरनेट डेस्क। रैपर और सिंगर को हर कोई जानता है। वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हाल ही में उनको वृंदावन में देखा गया और वो भी आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करते हुए। अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो चुपचाप बैठे हुए हैं। उनके भाई जीवन, सत्य और रिश्तों के बारे में सवाल पूछ रहे हैं।

बादशाह के भाई ने प्रेमानंद जी से पूछा, इस दुनिया में बहुत लोग सत्य सुनना चाहते हैं, लेकिन जब कोई सच बोलता है तो रिश्ते दूर हो जाते हैं, प्यार खत्म हो जाता है। फिर भी सत्य बोलने की इच्छा होनी चाहिए। लेकिन जब सच कहा जाता है तो सब पीछे हट जाते हैं। ऐसा लगता है जैसे किसी ने श्राप दे दिया हो।

प्रेमानंद जी क्या कहा
ये सुनकर प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं, थोड़ा सा अगर मजबूत हृदय रहे तो सत्य भगवान है, उसका साथ केवल भगवान देते हैं। संसार असत्य में लगा हुआ है। इसलिए अगर सत्य में चलोगे तो तुम्हारा पक्ष कोई लेने वाला नहीं मिलेगा, लेकिन भगवान पक्ष लेगा, जिसके पक्ष लेने मात्र से सब पक्षपाती बन जाएंगे। हां, थोड़ा सा व्यवहार में आपको कटुता मिलेगी।

pc- x.com

Loving Newspoint? Download the app now