Next Story
Newszop

PM Modi: पांच देशों के विदेश दौरे से पीएम मोदी लौटे स्वदेश, 4 देशों ने दिया अपना सर्वोच्च सम्मान

Send Push

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के विदेश दौरे से वापस लौट चुके है। दो से 9 जुलाई तक पीएम विदेश दौर पर रहे। वह पांच देशों के आठ दिनों के दौरे के बाद गुरुवार को स्वदेश लौट आए हैं। उनका दौरा दो जुलाई को घाना के साथ शुरू हुआ था, वह घाना के बाद त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और फिर नामीबिया गए थे। इस दौरान पांच में से चार देशों ने उन्हें अपने सर्वाेच्च सम्माम से नवाजा।

तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर रहे
पीएम मोदी का तीन अफ्रीकी देशों (घाना, त्रिनिदाद और नामीबिया) का दौरा ग्लोबल साउथ के सशक्तिकरण के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण था। पीएम मोदी दो से तीन जुलाई तक घाना के दौरे पर थे, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की 30 वर्षों में पहली यात्रा थी। घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने मोदी को द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया। पीएम मोदी घाना के बाद त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर गए, यह 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद एवं टोबैगो की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला बिसेसर के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बाद अर्जेंटीना के दौरे पर गए, यह 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी।

ब्रिक्स में हुए शामिल
पीएम मोदी ने रियो डी जनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी के पांच देशों की यात्रा का आखिरी चरण नामीबिया था। यह 27 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नामीबिया की पहली यात्रा थी और राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी-न्डैतवाह के कार्यकाल में पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा थी।

pc- bharat24

Loving Newspoint? Download the app now