इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के मैच दर्शक फ्री में देख सकेंगे। दर्शक सीरीज के मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉट स्टार के अलावा दूरदर्शन स्पोर्ट्स यानी डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकेंगे। डीडी स्पोर्ट्स पर मैच देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
मैच देखने के लिए शर्त केवल इतनी है कि आपके पास डीडी फ्री डिश होनी चाहिए। ऐसा होने पर आप बिना किसी खर्च के आसानी से अपने घर पर बैठकर मैच देख सकते हैं। दूरदर्शन स्पोर्ट्स ने इस बात की जानकारी दी है। दूरदर्शन स्पोर्ट्स ने बताया गया है कि उनकी ओर से भी पांच मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
आज से शुरू हो रही पांच मैचों की इस सीरीज के मैच दोपहर 1.45 बजे से शुरू होंगे। पांच मैचों की ये सीरीज अक्टूबर से शुरू होकर नवंबर तक चलेगी। टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच आज कैनबरा में खेला जाएगा। दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। दो नवंबर को सीरीज का तीसरा मैच होबार्ड में होगा। 6 नवंबर को टी20 सीरीज का चौथा मैच गोल्ड कोस्ट में खेलना जाएगा। 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा।
pc- espncricinfo.com
You may also like

मां-बेटीˈ एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा﹒

अगरˈ इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं﹒

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒

च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 30 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय





