इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, राज्य में गर्मी का हाल ऐसा हैं की भट्टी की सी आग निकल रही हैं, लू के कारण लोगों को घरों से निकल पाना मुश्किल हो रहा हैं, इसके चलते अधिकांश जिलों में दिन और रात के समय तपन बढ़ रही है. राज्य का तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। गर्मी के चलते लोग इससे बचाव के उपाय ढूंढ रहे हैं। अप्रैल के महीने में ही जुन और जुलाई जैसी प्रचंड गर्मी पड़ रही है।
गर्मी से लोग हो रहे बेहाल
गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं, मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा और कुछ स्थानों पर दिन और रात को हिट वेव दर्ज की गई, इसके अलावा तापमान की बात करे तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 38.3 डिग्री, अलवर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.5 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.8 डिग्री, बाड़मेर में 40.8 डिग्री, जैसलमेर में 39.5 डिग्री तापमान रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो आगामी दिनों में राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं, वहीं कुछ जिलों में हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, मौसम विभाग ने 22 अप्रैल तक तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने का अनुमान जताया है।
pc- aaj tak
You may also like
पोप फ़्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया शोक
Government scheme: इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए, जान लें आप
Top Pixel 9 Accessories You'll Actually Love – Our Favorites Tested and Approved
विराट कोहली से मिलने के बाद प्रीति जिंटा की खुशी अलग लेवल पर थी, आप भी देखो ये वाला वीडियो
IPL 2025: श्रेयस अय्यर की बहन को आया भयंकर गुस्सा, PBKS की हार के बाद ट्रोलर्स पर भड़कीं