इंटरनेट डेस्क। साल 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार हर किसी को पसंद आई थी। यह अजय देवगन के फैंस की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। अब वो दोबारा जस्सी बनकर फैंस को हंसाने आ रहे हैं, उनकी नई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 जल्द रिलीज होने वाली है जिसका ऑफिशियल टीजर रिलीज हुआ है।
अजय देवगन ने अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया जिसमें वो जस्सी बनकर वापस लौटे हैं। इस बार वो मृणाल ठाकुर संग रोमांस करते नजर आएंगे। वहीं फिल्म की पुरानी कास्ट में मुकुल देव और विंदू दारा सिंह का नाम भी शामिल है जो अपने किरदार टोनी और टिट्टो को दोबारा प्ले करेंगे।
सन ऑफ सरदार 2 में कई नए एक्टर्स भी शामिल हैं, इस बार फिल्म के विलन रवि किशन हैं जो अजय देवगन को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे, वहीं संजय मिश्रा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया, अश्विनी कलसेकर, नीरू बाजवा और शरत सक्सेना जैसे एक्टर्स फिल्म में बतौर सपोर्टिंग रोल प्ले करेंगे।
pc- india today
You may also like
भारत पर टैरिफ़ लगाने के बाद ट्रंप ने कहा, "अभी बहुत कुछ बाकी है"
Bihar Election 2025: CM बनने का ख्वाब देख रहे मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव को ही दे दी इशारों में चुनौती
बॉयफ्रेंड ने बनाए प्राइवेट वीडियो, ब्रेकअप के बाद करने लगा ब्लैकमेल, ओडिशा में दुखी छात्रा ने खुद को लगाई आग
घाना में सेना का विमान हुआ क्रैश, रक्षा और पर्यावरण मंत्री समेत 8 लोगों की मौत, सरकार ने बताया 'राष्ट्रीय त्रासदी'
Delhi Water Connection: दिल्ली वालों की बल्ले-बल्ले, अब पानी का कनेक्शन देने अब जल बोर्ड आएगा आपके द्वार