इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, नौतपा के शुरू होने से पहले ही प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है। प्रदेश में तेज गर्मी और लू का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि कुछ जिलों में शुक्रवार को तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे गर्मी का असर और अधिक तेज हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और भी अधिक तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है।
तापमान में हुई बढ़ोतरी
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राज्य में उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। बांकी भागों में मौसम शुष्क रहा। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 48.0 डिग्री और बाड़मेर में 47.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान जोधपुर में 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगमी दिनों में तीव्र हीट वेव एवं तेज मेघगर्जन आंधी का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हीटवेव तीव्र हीटवेव व कहीं-कहीं ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन व तेज अंधड़ चल सकता है।
pc- ndtv raj
You may also like
अगरतला और बेंगलुरु के बीच हमसफ़र एक्सप्रेस की सेवा बहाल
VIDEO: 'किसे पता था ये इंडिया का कैप्टन बन जाएगा', शुभमन गिल का टेनिस क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल
सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का हुआ उद्घाटन
पूर्वोत्तर राज्य 'विकसित भारत 2047' विजन में देंगे बड़ा योगदान : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
गजराज के परिवार को खोजे सरकार : जीतू पटवारी