Joke 1:
पति – सजनी…अपनी जुल्फों को
जरा संवार भी लिया करो ?
पत्नी ( शरमाते हुए ): आप भी ना…
पति : “माँ कसम” अगर अगली बार
खाने में बाल आ गया तो
“सजनी” से “गजनी” बना दूंगा ।
Joke 2:
पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा
मस्ती से गा रहा था..
“पंछी बनूं उड़ता फिरूँ मस्त गगन में..
आज में आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में..”
रसोई में से बीवी की आवाज़ आई:
“घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है।”

Joke 3:
पत्नी : हॅलो ! कहाँ हो?
पति: याद है, पिछली दीपावली पर हम एक
ज्वेलरी की दुकान में गये थे… जहाँ तुम्हें एक
हार पसंद भी आ गया था।
पत्नी: हाँ! याद आया..
पति: और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।
पत्नी (खुशी से): हाँ! हाँ! याद है।
पति: और फिर मैंने कहा था कि ये हार
एक दिन मैं तुम्हें लेके दूँगा ।
पत्नी और ज़्यादा खुशी से हाँ हाँ हाँ.. बहुत अच्छी तरह से याद है।
पति: तो बस उसी की बगल वाली
दुकान में बाल कटवा रहा हूँ… थोड़ा
लेट आऊँगा !
Joke 4:
पति :- (पत्नी से) सुनती हो पुरातत्व
विभागवालों को औरत का हजारों
साल पुराना जबड़ा मिला है.
पत्नी :- उन्हें कैसे पता चला कि जबड़ा
औरत का है…?
पति :- क्यों कि जबड़ा अभी
भी चल रहा है!

Joke 5:
पति-पत्नी दोनों छत पर बैठे हुए थे।
दारू पीते हुए पति बोला
मैं तुम्हारे बिना जी
नहीं सकता
पत्नी — “सही में ?
लेकिन ये तुम बोल रहे हो
या दारू।
पति — ” मैं ही बोल रहा हूं
दारू से।
You may also like
भारत के पास होगी अमेरिका जैसी तकनीक, इन राज्यों में लगेंगे AI ट्रैफिक सिग्नल; जानें कैसे काम करेंगे?
जम्मू-कश्मीर की राज्यसभा की 4 सीटें खाली, दिल्ली-पंजाब में भी रोटेशन का संकट; चुनाव आयोग की मुश्किल समझिए
अमेरिकी सैन्य अड्डे पर गोलीबारी, 5 सैनिक घायल
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश: स्कूल बंद, सीएम धामी ने रेस्क्यू टीम से की मुलाकात, दिए जरूरी निर्देश
बिहार के टीचरों के लिए गुड न्यूज, सीएम नीतीश कुमार ने सुबह-सुबह ट्रांसफर पर दे दिया बड़ा निर्देश