इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का मौसम अब बदल रहा हैं, एक तरह से बारिश का सीजन समाप्त हो चुका हैं और अब एक से दो महीने के बाद सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी कुछ एक जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन राज्य में दो चरणों में आधे हिस्से से मानसून की विदाई हो गई है, प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून की बारिश हो सकती है।
आज भी अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो एक हल्का सिस्टम प्रदेश में एक्टिव होगा, इस सिस्टम के प्रभाव के चलते आज 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अधिकांश शहरों में दिनभर आसमान साफ रहा और धूप रही, दोपहर बाद अजमेर, जयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, धौलपुर के आस-पास आसमान में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई।
कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट में के अनुसार, बुधवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा, तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 37.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर ने पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ छिटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
pc-ndtv raj
You may also like
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
एक राजा था। वह एक दिन अपने` वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज