इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना अपने अंतिम पड़ाव की और हैं आज सावन का आखिरी सोमवार हैं आज भगवान भोले के भक्त उनकी पूजा अर्चना कर रहे है। वैसे सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है, जिस वजह से सावन के सोमवार का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। सावन के अंतिम सोमवार पर भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर आप भी जरूर अर्पित करें ये चीजें।
जल- शिवजी को प्रसन्न करने के लिए ऊॅं नमः शिवाय का जप करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर जल अर्पित करने से चित शांत होता है।
दूध- शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से भी शिवजी प्रसन्न होते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से व्यक्ति सदैव स्वस्थ और रोग मुक्त रहता है।
चीनी- शिवलिंग पर चीनी चढ़ाने से शिवजी प्रसन्न होते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर चीनी अर्पित करने से घर में कभी यश, वैभव और कीर्ति की कमी नहीं होती।
केसर- शिवलिंग पर केसर चढ़ाने से जीवन में सौम्यता आती है और मांगलिक दोष समाप्त होता है।
इत्र- शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से मन की शुद्धि होती है और तामसी प्रवतियों से मुक्ति हो जाती हैं।
देसी घी- शिवलिंग पर देसी घी अर्पित करने से व्यक्ति बलवान बनता है।
pc- amar ujala
You may also like
भगवान गणेश किम कृपा से आज इन राशियों का करियर और कारोबार पकड़ेगा रफ़्तार, जाने किन राशियों को मिलेगा अपार धनलाभ और प्रमोशन
आज का मकर राशिफल, 6 अगस्त 2025 : धन में होगी वृद्धि, परिवार में आएंगी खुशियां
आज का धनु राशिफल, 6 अगस्त 2025 : आज पारिवारिक जीवन में शांति और प्रेम बना रहेगा
आज का वृश्चिक राशिफल, 6 अगस्त 2025 : रिश्तों में ताजगी आएगी, सेहत कर सकती है परेशान
आज का तुला राशिफल, 6 अगस्त 2025 : करियर में सफलता मिलने की संभावना है, मां से मतभेद हो सकता है