Next Story
Newszop

Pathan 2: शाहरुख खान की फिल्म पठान 2 की शूटिंग होगी इस देश में, होने जा रही हैं जल्द ही शुरूआत

Send Push

इंटरनेट डेस्क। साल 2023 में शाहरुख खान ने एक फिल्म दी थी पठान, इस फिल्म से पांच साल बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर कमबैक किया था और आते ही वो छा गए। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी स्पाई थ्रिलर पठान अब तक की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है। अब दो साल बाद फिल्म के सीक्वल पर भी बड़ा अपडेट आ गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पठान की रिलीज के बाद से ही पठान 2 को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। मेकर्स ने भी एलान कर दिया था कि वे पठान का सीक्वल बनाने जा रहे हैं और अब दो साल बाद एक ऐसा अपडेट सामने आया है जो फैंस का दिल खुश कर देंगे।

मिड-डे की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाह रुख खान फिर से पठान बनने के लिए कमर कसने के लिए तैयार हैं। इस बार फिल्म की शूटिंग साउथ अमेरिका के चिली में होगी। शूटिंग शेड्यूल अगले साल से शुरू होगी। हाल ही में, फिल्ममेकर अंशुमन झा चिली के राष्ट्रपति और संस्कृति व कला मंत्री कैरोलिना अरेडोन्डो सहित चिली के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

pc- ottplay

Loving Newspoint? Download the app now