अगली ख़बर
Newszop

PM Modi-Melloni: इटली की पीएम का बड़ा बयान, भारत दुनिया में चल रहे संघर्षों को समाप्त करने में निभा सकता हैं अहम भूमिका

Send Push

इंटरनेट डेस्क। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मंगलवार को कए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में चल रहे संघर्षों को समाप्त करने में अहम भूमिका निभा सकता है, न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान जब उनसे रूस-यूक्रेन संघर्ष जैसी चल रही युद्ध स्थितियों में भारत की भूमिका के बारे में पूछा गया, तो मेलोनी ने कहा, मुझे लगता है कि भारत इस मामले में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

ट्रंप लगा चुके ये आरोप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मेलोनी की टिप्पणियों से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन पर आरोप लगाया था कि वे रूस से तेल खरीदकर युद्ध को आर्थिक मदद दे रहे हैं, ट्रंप ने कहा, चीन और भारत इस युद्ध को धन मुहैया कराने वाले मुख्य देश हैं क्योंकि वे रूस से तेल खरीदना जारी रख रहे हैं।

यूरोप के नेता मोदी के संपर्क में
बता दें कि मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीते दिनों फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी समेत यूरोप के ज्यादातर देशों के राष्ट्राध्यक्षों के फोन आए। सबने एक बात जरूर कही कि अगर भारत चाहे तो यह जंग रुक सकती है, यहां तक कि अमेरकिा के राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पीएम मोदी से बातचीत के बाद जो कहा, उससे भी साफ संकेत मिलते हैं कि सबको भारत पर भरोसा है।

pc- aaj tak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें