इंटरनेट डेस्क। भारत की छह दशक तक सेवा करने वाले प्रसिद्ध मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार यानी के आज आसमान में आखिरी उड़ान भरेंगे। खबरों की माने तो एयर चीफ मार्शल एपी सिंह मिग-21 बाइसन विमान की अंतिम उड़ान भरेंगे। पायलटों में स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा भी होंगी, जो मिग-21 उड़ाने वाली आखिरी महिला पायलट होगी। बताया जा रहा हैं कि आज चंडीगढ़ में इसके लिए समारोह होगा। इस समारोह में ये विमान असमान को अलविदा कह देंगे।

1960 के दशक में हुए थे शामिल
जानकारी के अनुसार 1960 के दशक से ये विमान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू बेड़े का हिस्सा रहे हैं। 1981 में भारतीय वायुसेना प्रमुख बने दिलबाग सिंह ने 1963 में पहली मिग-21 स्क्वाड्रन का नेतृत्व किया था। मिग-21 विमानों के संचालन का समापन औपचारिक फ्लाईपास्ट और डीकमीशनिंग समारोह के साथ होगा, जो भारत की वायु शक्ति में ऐतिहासिक अध्याय का समापन होगा।

रक्षामंत्री होंगे शामिल
मिग-21 जेट विमानों में से अंतिम विमान पैंथर्स को चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर सेवामुक्त किया जाएगा और इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, वायुसेना के छह पूर्व प्रमुख मौजूद रहेंगे। फ्लाईपास्ट में भाग लेने वाले 23 स्क्वाड्रन के छह मिग-21 विमानों को उतरते ही वाटर कैनन से सलामी दी जाएगी।
pc- newsarenaindia.com, ndtv,times now
You may also like
CWC 2025, SLW vs AUSW: बारिश ने बिगाड़ा मैच का मज़ा, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला बिना टॉस ही रद्द
रवींद्र जडेजा ने सिर्फ़ तीन दिन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कैसे लिख दी जीत की पटकथा
बिग बॉस 19: वीकेंड के वार में सलमान का गुस्सा, कुनिका पर कड़ी टिप्पणी
तेलंगाना में नवविवाहिता ने शादी के छह दिन बाद आत्महत्या की
टिम रॉबिन्सन पर IPL 2026 में हो सकती है पैसों की बारिश, इन 3 टीमों के बीच दिखेगी जंग