इंटरनेट डेस्क। देश में तेज गर्मी का दौर है, लोगों के पसीने नहीं सूख रहे हैं और तो और तेज धूप और देश के कई राज्यों में चल रही लू भी लोगों को सता रही है। हालांकि बीच बीच में पश्चिमी विक्षोभ का असर भी दिखाई देता हैं जिसके कारण लोगों को राहत मिल जाती हैं। दिल्ली एनसीआर में अभी भीषण गर्मी का एहसास नहीं हुआ है क्योंकि जब जब गर्मी जोर पकड़ रही है तभी मौसम बदल रहा है और बारिश आंधी हो जाती है। इस तरह का मौसम मंगलवार शाम को देखने को मिला।
पहाड़ी राज्यों में बारिश का संभावना
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी, मौसम विभाग ने यहां गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आगे ये भी बताया कि पिछले दो दिनों में निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के अधिकतर भाग, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के अधिकतर क्षेत्रों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अंडमान सागर के बाकि भागों और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
बंगाल की खाड़ी में पहुंचा मानसून
मौसम विभाग की माने तो दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग, अंडमान सागर के दक्षिणी भाग, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के उत्तरी भाग के कुछ क्षेत्रों में पहुंच गया है। मानसून के 27 मई को केरल पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। है। आमतौर पर, दक्षिण-पश्चिम मानसून एक जून तक केरल में पहुंचता है और आठ जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है।
pc-thewire.in
You may also like
Pimples And Digestion: क्या आपके चेहरे पर भी हैं पिंपल्स? तो ये हो सकते हैं कारण, पढ़ें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
लाहौर से कराची जाने वाले यात्री को विमान से भेज दिया गया जेद्दा !
सात घंटे रूकने के बाद आधी रात में मानसूनी बारिश का दौर सुबह तक चला
Nimisha Priya Case : निमिषा प्रिया की फांसी रुकवाने का भारत ने यमन सरकार से किया था अनुरोध, नहीं मिला आश्वासन, अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
थोक महंगाई दर जून में गिरकर 14 महीने के निचले स्तर -0.13 प्रतिशत पर रही