इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज क्षेत्र के लालेमऊ गांव में एक ऐसी घटना सामने आई हैं जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। यहां बीती रात घर के बरामदे में सो रही एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। मां की नींद खुली और बेटी को पास न पाकर पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। परिवार ने गांव के तीन युवकों पर लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा करने का गंभीर आरोप लगाया है।
आधी रात में हो गई गायब
पीड़ित परिवार के अनुसार यह घटना 25 अक्टूबर की देर रात की है। पीड़िता की मां घर के अंदर सो रही थीं जबकि उनकी 13 वर्षीय बेटी दो बुजुर्ग परिजनों के साथ घर के बाहर बरामदे में लेटी थी। रात करीब ढाई बजे जब मां की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि बेटी वहां नहीं है। खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो उन्होंने तुरंत अपने पति को घटना की जानकारी दी। कुछ लोगों से मिली जानकारी के आधार पर परिजनों ने गांव के रहने वाले 3 लड़कों पर बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है।
पुलिस क्या कह रही
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर दी गई है।
pc- deccanchronicle.com
You may also like

भारत पर बंकरों से मिसाइल बरसाने की तैयारी कर रहा चीन, पैंगोंग झील के पास सैटेलाइट तस्वीरों में दिखे ठिकाने, ड्रैगन से कितना खतरा?

Trikadasha Yog: 3 नवंबर से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, बृहस्पति और शुक्र बनाएंगे ये खास योग

Shreyas Iyer: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर! नहीं खेलेंगे 2 महीने तक क्रिकेट

अमेरिका से आया पैगाम, सोना हो गया धड़ाम! 2,000 रुपये गिर गई कीमत, जानिए नया भाव

Honda Activa ने रचा इतिहास, 3.5 करोड़ यूनिट्स की बिक्री के साथ बना भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर




