इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले में आज सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई है। 11 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जिसमें से 2 की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है। इस दुर्घटना की खबर के बाद पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। छोट बच्चों की मौत से हर कोई टूट गया है।
वहीं हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर सभी परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे।
वहीं पीएमओ इंडिया की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि यह घटना बेहद दुखद और दिल को झकझोर देने वाली है। पीएम मोदी ने इस मुश्किल वक्त में पीड़ित छात्रों और उनके परिवारों के साथ संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।
pc-AP7AM
You may also like
क्या है 'सैय्यारा' फिल्म का जादू? बाबाजी की प्रतिक्रिया ने बढ़ाई चर्चा!
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के स्कूल हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक मदद, संविदा पर नौकरी
एटीएम काटकर चोरी का प्रयास विफल,पुलिस को सूचना देने के बावजूद विलंब से पहुंची पुलिस,अर्टिगा गाड़ी पर सवार होकर आए थे चोर
ENG vs IND: जो रूट ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने