इंटरनेट डेस्क। अमेरिका भारत पर हर तरह से दबाव बनाने की कोशिश में लगा है। डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन लगातार भारत के खिलाफ भड़ास निकाल रहा है। ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी धमकी और चेतावनी भरे अल्फाजों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब वाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकर पीटर नवारो ने भारत को धमकाने की कोशिश की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नवारो ने कहा है कि भारत को अगर अमेरिका का स्ट्रैटजिक पार्टनर बनकर रहना है तो उसी तरह से उसे व्यवहार करना होगा। पीटर नवारो के भड़कने की वजह भारत का लगातार रूस से कच्चे तेल का आयात जारी रखना और चीन के साथ रिश्तों का सामान्य होना है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का जल्द ही चीन का दौरा होना है, जिसको लेकर अमेरिका का गुस्सा अब जाहिर हो रहा है। पीटर नवारो ने भारत के लगातार रूसी कच्चा तेल खरीदने को लेकर सख्त आपत्ति जताई है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सख्त आपत्ति जताते हुए कहा है कि इससे मास्को को यूक्रेन युद्ध जारी रखने के लिए वित्तीय मदद मिल रही है।
pc-theprint.in
You may also like
FASTag Annual Pass: 1 मिनट में सीखें फास्टैग पास एक्टिवा करना, जानें सबसे सरल तरीका
साध्वी निरंजन ज्योति का राहुल गांधी पर पलटवार
महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलगˈ अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
कैडेटों के बीमा कवरेज और पुनर्वास काे लेकर केंद्र और तीनों सेना प्रमुखाें को नोटिस
हाई कोर्ट ने सांसद इंजीनियर राशिद की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा