इंटरनेट डेस्क। यूपी के शाहजहांपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां एक नवजात बच्ची को जिंदा दफना दिया गया, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था, एक चरवाहे की सूझबूझ से मासूम की जिंदगी बचा गई। यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार को बहगुल नदी पुल के पास की बताई जा रही है।
चरवाहे को लगा था पता
मीडिया रिपोटर्स मी माने तो बकरियां चरा रहे दुब्लू नाम के एक चरवाहे ने मिट्टी के एक टीले के पास से कमजोर रोने की आवाज सुनी, आवाज सुनकर वह टीले के पास गया तो उसकी आंखें फटी रही गई। उसने देखा कि मिट्टी से एक नन्हा सा हाथ बाहर निकला हुआ था और वह हाथ खून से लथपथ था, उस पर चींटियां रेंग रही थीं। मैंने तुरंत शोर मचाया तो गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए,तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने निकाला मिट्टी से बाहर
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को मिट्टी से बाहर निकाला, बच्ची का पूरा शरीर मिट्टी से सना हुआ था और उसकी हालत बेहद नाजुक थी, बच्ची को तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे आपातकालीन उपचार दिया गया, उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
pc- jagran
You may also like
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
एक राजा था। वह एक दिन अपने` वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज
कभी स्कूल में बच्चे उड़ाते थे` मजाक,` फिर लड़का बन गया हॉट लड़की, अब हर कोई बनाना चाहता है अपनी Girlfriend