इंटरनेट डेस्क। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां का माहौल एक दम राजनीति से सराबोर हो चुका है। आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा हैं, इस बीच एक जो सबसे बड़ी बात चल रही हैं वो यह हैं की यहां वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की प्रक्रिया चल रही हैं जिससे दिल्ली तक सदन में हंगामा है। इधर दो वोटर आईडी कार्ड मामले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फंसते नजर आ रहे हैं। अब पटना के एक थाने में इस मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।
क्या हैं मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेता प्रतिपक्षतेजस्वी प्रसाद यादवके खिलाफ दीघा थाने में शिकायत दी गई है। वकील राजीव रंजन ने दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दीघा थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाई जा रही है। इसमें तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा दो मतदाता पहचान पत्र बनवाए गए हैं। दोनों एक ही विधानसभा क्षेत्र के हैं। दो मतदाता पहचान पत्र रखना जुर्म है।
चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इधर चुनाव आयोग ने भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को रविवार को नोटिस जारी कर उनसे उस मतदाता पहचान पत्र को जांच के लिए सौंपने को कहा है, जिसके बारे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी थी। आयोग का दावा है कि यह आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं होता है। तेजस्वी को यह नोटिस दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ गौरव कुमार ने जारी किया है।
pc- etv bharat
You may also like
बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म ने 600 लिस्टिंग का आंकड़ा किया पार : बीएसई
बड़ी स्क्रीन पर फिर दिखेगी 'परिणीता', विद्या बालन बेहद खुश, बोलीं- मेरा डेब्यू शानदार था
अदाणी ग्रुप प्रोजेक्ट 'उत्थान' से मुंबई के स्कूलों में 1.5 लाख बच्चों को बुनियादी शिक्षा करेगा प्रदान
'यह कुछ खास होगा', डब्ल्यूसीएल 2026 में कोहली और डिविलियर्स के साथ खेलने पर गेल का दावा
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देना वाजिब मांग: पवन बंसल