इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने वर्ष 2025 की पूरक परीक्षा के आयोजन हेतु महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड के अनुसार, पूरक परीक्षा (प्रायोगिक) 31 जुलाई 2025 से शुरू होगी, जबकि सैद्धांतिक परीक्षाएं 6 अगस्त 2025 से आरंभ होंगी।
विद्यार्थियों और स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे मूल अंकतालिकाओं का इंतजार किए बिना समय पर परीक्षा शुल्क जमा कर पूरक परीक्षा की प्रक्रिया पूर्ण करें।
बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, स्कूलों के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के चालान भरने की तिथि 1 जुलाई से 10 जुलाई तक तय की गई है। इस अवधि में भरे गए चालानों का शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 12 जुलाई रखी गई है।
जो स्कूल किसी कारणवश इस अवधि में चालान नहीं भर पाएंगे, वे 11 जुलाई से 15 जुलाई तक एक अतिरिक्त शुल्क के साथ चालान भर सकते हैं। ऐसे चालानों का बैंक में शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 17 जुलाई होगी। असाधारण परीक्षा शुल्क की श्रेणी में आने वाले नियमित परीक्षार्थियों को 1500 रुपए विशेष शुल्क के साथ 600 रुपए सामान्य शुल्क यानी कुल 2100 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को 1500 रुपए विशेष शुल्क के साथ 650 रुपए सामान्य शुल्क मिलाकर कुल 2150 रुपए जमा करने होंगे।
pc- zee business
You may also like
FIR Against Himachal Minister For Beating Up NHAI Official : एनएचएआई अधिकारी को पीटने के आरोप में हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एफआईआर, नितिन गडकरी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को किया फोन
Zero Balance Account खोलते ही मिलेंगे ₹10 लाख तक के फायदे! जानिए कैसे उठाएं लाभ
सिर्फ आधार कार्ड से मिल रहा ₹5 लाख का लोन! जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
भारत बनाम इंग्लैंड : वह टेस्ट पारी, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने बनाया था 63 'अतिरिक्त रन' देने का अनचाहा रिकॉर्ड
एजबेस्टन में कभी टेस्ट नहीं जीता भारत, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड?