नई दिल्ली। नेपाल में Gen Z आंदोलनकारियों के हिंसक प्रर्दशन और तख्तापलट को लेकर अब चीन की ओर से बयान जारी किया गया है। हालांकि इस बयान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी रहे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली के नाम का जिक्र नहीं है। केपी शर्मा ओली को कल नेपाल के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने चीन और नेपाल को पारंपरिक रूप से अच्छा दोस्त और पड़ोसी बताया है। इसी के साथ उन्होंने कहा, हमें विश्वास है नेपाल के लोग घरेलू मुद्दों को समझदारी से हल करेंगे और देश की सामाजिक व्यवस्था तथा क्षेत्रीय स्थिरता को जल्द से जल्द बहाल करेंगे।
#FMsays Beijing hopes that all walks of life in #Nepal can properly handle domestic issues and restore social order and national stability as soon as possible, and China has reminded Chinese citizens in Nepal to pay attention to their safety, the Foreign Ministry said on… pic.twitter.com/777Qs82j2H
— China Daily (@ChinaDaily) September 10, 2025
लिन जियान ने इस दौरान ओली के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। लिन ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। उन्होंने कहा कि जो भी चीनी नागरिक नेपाल में हैं वो अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए काठमांडू में स्थित चीन के दूतावास से संपर्क करें। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि नेपाल स्थित चीनी दूतावास में आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि केपी शर्मा ओली हाल ही में चीन दौरे पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होने गए थे वहां उन्होंने चीन के विक्ट्री परेड कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। उधर इस्तीफा देने के बाद से ओली के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। ऐसा बताया जा रहा है कि वो संभवत: नेपाल छोड़कर दुबई चले गए हैं। हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं है। इससे पहले कल भी उनके देश छोड़कर जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं जिसके बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी भैरहवा एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे और पूरे एयरपोर्ट परिसर को घेर लिया था।
The post China’s Statement On Nepal Violence : नेपाल हिंसा पर चीन का आया बयान, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी केपी ओली के नाम का नहीं किया जिक्र appeared first on News Room Post.
You may also like
केशव उत्तम ने 20 लड़कियों के साथ रेप किया, न्यूड वीडियो बनाए, फिर सेक्स रैकेट शुरू कर दिया
एक ने पीछे से खींचा..फिर बाकी 4 ने भी बोल दिया धावा, शेरों के झुंड ने शख्स को कच्चा चबा डाला
रेप सीन के बाद` 3 दिन तक रोती रहीं माधुरी दीक्षित से लेकर रवीना टंडन तक सेट पर 10 मर्द मिलकर….
मूड बूस्टर जड़ी बूटी: जटामांसी के 4 असरदार फायदे
बैंक ऑफ बड़ौदा धोखाधड़ी मामले में वांछित मुन्नावर खान को कुवैत से भारत लायी CBI, हैदराबाद में हुई गिरफ्तारी