वॉशिंगटन। यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य जगह रूस के अब तक के सबसे बड़े हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब नए कदम पर काम करने जा रहे हैं। ट्रंप ने कहा है कि वो रूस पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने कहा कि रूस पर ये प्रतिबंध युद्धविराम या शांति समझौते तक लगे रह सकते हैं। इससे पहले अमेरिका के वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि रूस और उससे कच्चा तेल खरीदने वाले देशों पर और प्रतिबंध और टैरिफ लगाने से रूस की आर्थिक हालत खराब होगी। जिसकी वजह से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को यूक्रेन से बातचीत करनी होगी।
अमेरिका के वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट ने भारत पर और टैरिफ लगाने का संकेत दिया है।स्कॉट बेसेंट के इस बयान के बाद ही ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि रूस इस वक्त यूक्रेन को युद्ध में बुरी तरह कुचल रहा है। ऐसे में मैं बड़े पैमाने पर बैंकिंग और अन्य प्रतिबंध लगाने के साथ टैरिफ पर भी विचार कर रहा हूं। ट्रंप ने लिखा कि रूस और यूक्रेन अभी बातचीत शुरू करें, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। ट्रंप ने इससे पहले पुतिन को अलास्का बुलाकर यूक्रेन के खिलाफ जंग रोकने के लिए मनाने की कोशिश की थी, लेकिन वो इसमें नाकाम रहे थे। ट्रंप ने पुतिन से मुलाकात से पहले कई बार ये कहा था कि वो अगर अमेरिका के राष्ट्रपति होते, तो रूस और यूक्रेन का युद्ध होता ही नहीं। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप लगातार ये दावा करते रहे थे कि पद संभालने के दो दिन में वो रूस-यूक्रेन की जंग रुकवा देंगे।
रूस और यूक्रेन की जंग रुकवाने में नाकाम ट्रंप ने पुतिन के देश से कच्चा तेल खरीदने का आरोप लगाकर भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50 फीसदी किया था। जबकि, रूस से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदने वाले चीन पर उन्होंने ऐसा कोई टैरिफ नहीं लगाया। यूरोप के देशों के साथ ही ट्रंप का देश अमेरिका भी रूस से यूरेनियम, गैस, खाद और अन्य चीजें खरीद रहा है। फिर भी इस ओर ट्रंप की नजर नहीं जाती। जबकि, उनके वित्त सचिव और सलाहकार भारत पर और टैरिफ लगाने की धमकी आए दिन दे रहे हैं।
The post Trump On Russia: डोनाल्ड ट्रंप अब रूस पर लगाएंगे कड़े प्रतिबंध, वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट ने भारत पर और टैरिफ लगाने का दिया संकेत appeared first on News Room Post.
You may also like
RSSB Recruitment 2025: आयुष अधिकारी के 1535 पदों के लिए 8 नवंबर से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार खुदकुशी मामले में बड़ा एक्शन, पद से हटाए गए रोहतक के एसपी
12 से 17 अक्टूबर तक विदेश दौरे पर रहेंगी कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद, भारत-चीन और सिंगापुर की करेंगी यात्रा
भारतीयों के पास सोने की संपत्ति पाकिस्तान की GDP से 10 गुना अधिक
बिली इलिश के कॉन्सर्ट में प्रशंसक ने किया हमला, सुरक्षा ने बचाया