Next Story
Newszop

Pakistan Afraid Of India: 'हमारा पड़ोसी खतरनाक है!', मंत्री अहसन इकबाल के बयान में दिखा किस तरह भारत से खौफ में है पाकिस्तान, रक्षा बजट बढ़ाने का किया एलान

Send Push

इस्लामाबाद। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना से मार खाने के बाद पाकिस्तान अब रक्षा बजट में बढ़ोतरी करने वाला है। शहबाज शरीफ सरकार में योजना मंत्री अहसन इकबाल चौधरी ने इसका एलान किया है। अहसन इकबाल ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता की रक्षा के लिए रक्षा बजट बढ़ाना जरूरी है। पाकिस्तान के योजना मंत्री ने साथ ही कहा कि राष्ट्रीय कर्तव्य है कि सशस्त्र बलों को वो सब मुहैया कराएं, ताकि भविष्य में देश की रक्षा हो सके। भारत के हमलों से पाकिस्तान किस कदर खौफ में है ये इसी से पता चलता है कि अहसन इकबाल चौधरी ने ये कहा कि साबित हो चुका है कि रात के अंधेरे में हमला करने वाला हमारा पड़ोसी खतरनाक है।

पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि हमें हमेशा तैयार रहना होगा। ताकि दोबारा हमला हो, तो जवाब दिया जा सके। अहसन इकबाल ने कहा कि सरकार मोहमंद बांध और डायमर-भाषा बांध सहित उन प्रोजेक्ट का काम तेजी से करेगा। ताकि पाकिस्तान का पानी सुरक्षित रहे। पाकिस्तान के मंत्री अहसन इकबाल चौधरी का ये बयान भी अहम है, क्योंकि भारत ने सिंधु जल समझौते को आतंकवाद खत्म होने तक स्थगित कर दिया है। भारत ने इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ और भी कदम उठाए हैं। खासकर जिस तरह भारत ने 9 और 10 मई को पाकिस्तान के 11 एयरबेस और 2 रडार स्टेशनों को हमला कर बड़ा नुकसान पहुंचाया, उससे पाकिस्तान का काफी पैसा खर्च हुआ है।

image

पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का ताजा कारण 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में 26 पर्यटकों का कत्लेआम है। भारत की सेनाओं ने इस घटना के बाद पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ा सबक सिखाया है। पाकिस्तान की सेना ने पलटवार करते हुए भारत के नागरिक और सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रही। पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कह रखा है कि अगर भारत पर फिर आतंकी हमला हुआ, तो पाकिस्तान को फिर सैन्य कार्रवाई का सामना करना होगा। पीएम मोदी ने ये भी कहा है कि पाकिस्तान को पाई-पाई के लिए तरसना भी होगा। ऐसे में पाकिस्तान काफी खौफ में दिख रहा है।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now