Next Story
Newszop

Chinese Soldiers On LAC: समझौते के बावजूद एलएसी पर अब भी कई जगह भारी हथियारों समेत बड़ी तादाद में चीन के सैनिक मौजूद, भारतीय सेना भी अलर्ट

Send Push

नई दिल्ली। अक्टूबर 2024 में भारत से हुए समझौते के बावजूद एलएसी पर कई जगह अब भी चीन के सैनिकों के बड़े जत्थे तैनात हैं। सेना के सूत्रों के हवाले से अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने ये खबर दी है। अखबार को सेना के सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन ने एलएसी पर शांति के लिए सेना को पीछे हटाने का फैसला किया, लेकिन पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर ऐसी जगह हैं, जहां चीन के सैनिक अच्छी-खासी संख्या में तैनात हैं। ऐसे में भारतीय सेना भी अलर्ट है।

सेना के सूत्रों के मुताबिक बीते कुछ महीनों में चीन की सेना के जवान एलएसी से 100 किलोमीटर तक पीछे हटे हैं, लेकिन उसके सीमा सुरक्षा वाले जवानों की तैनाती कई जगह है। सूत्रों ने अखबार को बताया कि चीन के इन सैनिकों की हर जगह 4 से 5 हजार तक संख्या है। इनके पास टैंक, तोपें, बख्तरबंद वाहन और अन्य हथियारों के साथ जमीन से हवा से मार करने वाली मिसाइलें भी हैं। हालांकि, सेना के सूत्रों का ये कहना है कि हालात तत्काल गंभीर होने जैसे नहीं हैं, लेकिन चीन ने जिस तरह अपने कब्जे वाले इलाके में सड़क और अन्य सुविधाएं जुटाई हैं, उसके कारण उसके सैनिक दो से तीन घंटे में एलएसी तक पहुंच सकते हैं।

image

 

 

इसी वजह से भारतीय सेना को भी चौकसी बरतनी पड़ रही है। क्योंकि भारत अगर सेना को बहुत पीछे लाता है और चीन की सेना एकदम से एलएसी तक पहुंचती है, तो उसका सामना करने में दिक्कत होगी। अखबार के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पेट्रोलिंग का अधिकार हासिल करना तत्काल जरूरी है। यहां कई जगह पेट्रोलिंग के लिए बफर जोन नहीं बना है। सिर्फ गलवान, पेंगोंग सो झील के उत्तर में, कैलाश रेंज और गोगरा-हॉट स्प्रिंग इलाके में 3 से 10 किलोमीटर का बफर जोन बनाया गया है। अखबार का दावा है कि ये बफर जोन उस जमीन पर है, जिसे भारत अपना मानता है। इसके अलावा पिछले साल अक्टूबर में पूर्वी लद्दाख के डेपसांग और डेमचोक में भारत और चीन की सेनाएं पीछे हटी थीं। सेना के सूत्रों के मुताबिक एलएसी पर चीन की सेना की मौजूदगी के कारण भारत भी चौकसी में कमी नहीं कर रहा। पीछे हटाए गए जवानों को भी ऐसी जगह रखा गया है, ताकि चीन के किसी दुस्साहस पर वे तेजी से एलएसी तक कम वक्त में पहुंच सकें।

The post Chinese Soldiers On LAC: समझौते के बावजूद एलएसी पर अब भी कई जगह भारी हथियारों समेत बड़ी तादाद में चीन के सैनिक मौजूद, भारतीय सेना भी अलर्ट appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now