नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के इस्तीफा देने की अटकलों पर प्रख्यात लेखिका तसलीमा नसरीन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने मोहम्मद यूनुस पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। तसलीमा ने कहा है कि मैंने सुना यूनुस इस्तीफा देने जा रहे हैं, वह अपना बाकी जीवन यूरोप या अमेरिका में आराम से गुजारेंगे। उन्हें क्यों जाने दिया जाना चाहिए? उन्हें जेल में डाल देना चाहिए। उन्हें उनके अपराधों के लिए सज़ा मिलनी चाहिए और बाकी जिंदगी जेल में बितानी चाहिए। उन्हें क्यों बख्शा जाना चाहिए? उन्होंने गलियारे और बंदरगाह विदेशी सैन्य शक्तियों को सौंप दिए हैं और पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को बर्बाद कर दिया है। क्या उन्हें इन सब के लिए बिना किसी न्याय का सामना किए आज़ाद छोड़ दिया जाना चाहिए?
तसलीमा ने आगे लिखा, बांग्लादेश में आते ही मोहम्मद यूनुस के खिलाफ पांच मामले खारिज कर दिए गए। मुख्य सलाहकार के पद से उन्होंने जिहादी उग्रवादियों और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया। विपक्ष को खत्म करने के लिए नफरत और द्वेष फैलाया, तौहीदी भीड़ को खून-खराबे के लिए उकसाया, इतने सारे लोगों को नुकसान पहुंचा है, बहुत सारे लोगों की जान चली गई है, उन्हें अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए।
I’ve heard that Mr. Yunus is going to resign and will go off to live the rest of his life in comfort in Europe or America. Why should he be allowed to leave? He should be imprisoned. As soon as he entered the country, he had five cases against him dismissed. From his position as…
— taslima nasreen (@taslimanasreen) May 23, 2025
लेखिका ने आगे लिखा, पिछले नौ महीनों में यूनुस ने एक ऐसी पीढ़ी को खड़ा कर दिया है जो उन्मादी, अस्थिर, तर्कहीन और असहिष्णु है। उन्होंने देश में अशांति की बाढ़ ला दी है, अपने अनुयायियों को मुक्त करके जिहादी उत्पात, विनाश और आगजनी की साजिश रची है। उन्होंने अनगिनत निर्दोष लोगों को हत्या के मामलों में फंसाकर जेल में डाला है। बहुत सारे लोगों को तो इससे भी कम अपराध के लिए आजीवन कारावास की सज़ा दी गई है। आपको बता दें कि बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान और मोहम्मद यूनुस के बीच देश में चुनाव कराने और चटगांव-राखिन कॉरिडोर को लेकर मतभेद हैं। जिसके चलते मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि वह खुद को बंधक जैसा महसूस कर रहे हैं।
The post appeared first on .
You may also like
कूटनीतिक संवाद मुहिम : दो और प्रतिनिधिमंडल विदेशों के लिए रवाना
योगी सरकार की विधि विज्ञान प्रयोगशालाएं अपराधियाें को दिला रहीं सजा
रालोद के जिला अध्यक्ष बनने पर आचार्य नरेंद्र का हुआ जोरदार स्वागत, रालोद की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का किया आव्हान
24 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से
आईपीएल: रजत पाटीदार और पैट कमिंस पर क्यों लगा जुर्माना