नई दिल्ली। बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर जिन्होंने अपने गायन के दम पर कम उम्र में ही देश भर में अपनी पहचान बना ली है उनको लेकर इस वक्त राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी उनको टिकट दे सकती है। दरअसल मैथिली ठाकुर की हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात हुई है। मैथिली को शुभकामनाएं देते हुए विनोद तावड़े ने जो ट्वीट किया है उससे इस बात की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि बीजेपी मैथिली को चुनाव मैदान में उतारने जा रही है।
विनोद तावड़े ने मैथिली ठाकुर से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएं।
वहीं बीजेपी महासचिव के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मैथिली ने लिखा है, जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। हृदय से सम्मानित और आभारी हूं। साल 2011 में मैथिली ठाकुर ने टीवी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स में हिस्सा लिया था। तब से धीरे धीरे उनकी पहचान होती गई। मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली मैथिली इसी साल जुलाई में 25 वर्ष की हुई हैं। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में मैथिली ठाकुर को बिहार का ‘स्टेट आइकॉन’ भी नियुक्त किया था।
The post Speculation About Maithili Thakur Contesting Bihar Assembly Elections : मैथिली ठाकुर को क्या बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट देने जा रही है बीजेपी? इस वजह से लग रही अटकलें appeared first on News Room Post.
You may also like
वन विहार में बच्चों ने वन्यजीवों तथा प्रकृति से जुड़े मॉडल बनाकर पर्यटकों को किया जागरूक
मप्रः मंत्री सारंग ने की सहकारिता विभाग की समीक्षा
ऋषभ पंत इंजरी के बाद जल्दी ही दिखने वाले हैं एक्शन में? बड़ी अपडेट आई सामने
Bihar Election 2025: बुर्का और घूंघट वाली महिला वोटरों को कौन चेक करेगा? इलेक्शन कमीशन ने बताया
Bihar Election 2025: नाव.. घोड़ा.. कार.. बाइक से पेट्रोलिंग, बिहार चुनाव की दिलचस्प बातें जानिए