नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले आज सुबह ही ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर छापा मारा था। चैतन्य अपने पिता के साथ इसी घर में रहते हैं। सुबह से जारी छापेमारी के बाद अब ईडी अधिकारी चैतन्य को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए हैं। इस मामले में ईडी ने चैतन्य से पहले भी पूछताछ की थी। छापेमारी की जानकारी भूपेश बघेल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
Durg: Former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel’s son, Chaitanya Baghel, was arrested by the ED from his Bhilai residence in connection with the liquor scam pic.twitter.com/aYDLnxoFoy
— IANS (@ians_india) July 18, 2025
पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पोस्ट में लिखा था, भिलाई निवास में साहेब ने ईडी भेज दी है। मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा। हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं। ये सत्य की लड़ाई है और हम इसे जारी रखेंगे। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार देश के सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। ईडी पहले भी मेरे घर आ चुकी है, आज फिर आई है, हम जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे, लोकतंत्र और न्यायालय पर हमें विश्वास है।
बेटे चैतन्य के साथ भूपेश बघेल (फाइल फोटो)गौरतलब है कि पहले यह घोटला 2161 करोड़ का बताया जा रहा था, मगर हाल ही में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की जांच में पता चला है कि उससे कहीं ज्यादा 3200 करोड़ का घोटाला हुआ है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2019 से 2022 के बीच हुए इस शराब घोटाला मामले में हाल ही में बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के आरोपी 29 अधिकारियों में से 22 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
The post Bhupesh Baghel’s Son Chaitanya Arrested by ED : भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्शन appeared first on News Room Post.
You may also like
अनौपचारिक चीनी प्रतिबंध भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को पहुंचा रहे नुकसान : इंडस्ट्री
कांग्रेस भ्रष्टाचार और लूट की संस्कृति का जनक: तरुण चुघ
भारत कैसे बना फ्रेंच फ्राइज़ का सुपरपावर?
सीएम योगी की मुहिम से बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी में फिर से लौटने लगा जीवन
वाराणसी में जब सीएम योगी बने टीचर, मंत्री बने स्टूडेंट, पढ़ाया पर्यावरण संरक्षण का पाठ