अगली ख़बर
Newszop

VIP Released List Of 15 Candidates : मुकेश सहनी की वीआईपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन सीटों पर उतारे कैंडिडेट

Send Push

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्ष के महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपनी पार्टी के 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवार पहले चरण के जबकि 9 उम्मीदवार दूसरे चरण के चुनाव के हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी जो मुकेश सहनी के भाई हैं वो दरभंगा के गौरा बौराम विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। संतोष इस सीट से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

मुकेश सहनी ने भोगेन्द्र सहनी को औराई विधान सभा सीट से टिकट दी है। जबकि अलामनगर से नविन कुमार, कुशेश्वरस्थान विधान सभा सीट से गणेश भारती सदा, दरभंगा विधान सभा सीट से उमेश सहनी और बरुराज से राकेश कुमार को प्रत्याशी बनाया है। यह सभी उम्मीदवार पहले चरण के चुनाव में किस्मत आजमाएंगे। वहीं चैनपुर विधान सभा सीट से वीआईपी ने बिहार के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद को चुनाव मैदान में उतारा है। इसी तरह लौरिया विधान सभा सीट से रणकौशल प्रताप सिंह, सुगौली विधान सभा सीट से शशिभूषण सिंह और केसरिया विधानसभा सीट से वरुण विजय को उम्मीदवार घोषित किया है। सिकटी विधान सभा सीट से हरिनारायण प्रमाणिक, कटिहार विधान सभा सीट से सौरव कुमार अग्रवाल, बिहपुर विधान सभा सीट से अर्पणा कुमारी मण्डल, गोपालपुर विधान सभा सीट से प्रेम सागर और बाबूबरही विधान सभा सीट से बिंदु गुलाब यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।

image

आपको बता दें कि इससे पहले वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के गौरा बौराम विधानसभा से चुनाव लड़ने की उम्मीद की जा रही थी मगर तीन दिन पहले उन्होंने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया। मुकेश सहनी ने कहा था कि इस बार मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। हमारा उद्देश्य है कि बिहार में हमारी सरकार बने और अधिक से अधिक सीटें कैसे जीतें इस पर जोर रहेगा। राज्यसभा जाने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार बनाकर यहां डिप्टी सीएम बनना है, राज्यसभा नहीं जाना है।

The post VIP Released List Of 15 Candidates : मुकेश सहनी की वीआईपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन सीटों पर उतारे कैंडिडेट appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें