Next Story
Newszop

Rahul Gandhi In US: राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर पहुंचे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण; देश लौटने पर इस अहम मामले में कोर्ट का करना है सामना

Send Push

बोस्टन। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर बोस्टन पहुंचे हैं। उनको ब्राउन यूनिवर्सिटी में भाषण देना है। ब्राउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी शिक्षकों और छात्रों से भी बातचीत करने वाले हैं। अमेरिका के बोस्टन पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और कांग्रेस नेता को चाहने वालों ने किया। राहुल गांधी 22 अप्रैल तक अमेरिका के दौरे पर हैं। जिसके बाद देश लौटते ही उनको एक अहम मामले में कोर्ट का सामना भी करना है।

पिछले दिनों ही ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में ईडी ने सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1 और राहुल गांधी को आरोपी नंबर 2 बनाया है। इसके अलावा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी का अमेरिका में स्वागत करने वाले ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का नाम भी बतौर आरोपी है। इसके अलावा नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में पूर्व पत्रकार और राजीव गांधी फाउंडेशन के सदस्य सुमन दुबे और अन्य का भी नाम भी लिया है। दिल्ली की अदालत ईडी की इस चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए 25 अप्रैल से सुनवाई करने वाली है। उस तारीख को राहुल गांधी समेत सभी आरोपियों को कोर्ट से एक बार फिर जमानत लेनी होगी।

image

सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस का कहना है कि राजनीतिक द्वेष के कारण ये कार्रवाई की जा रही है। नेशनल हेराल्ड को एजेएल चलाता था। फिर कांग्रेस ने एजेएल को 90 करोड़ का कर्ज दिया। आरोप है कि महज 50 लाख रुपए देकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की यंग इंडियन ने नेशनल हेराल्ड की सैकड़ों करोड़ की संपत्ति कब्जा कर ली। कांग्रेस का कहना है कि इसमें कोई मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई और गांधी परिवार ने कोई आर्थिक फायदा भी नहीं उठाया। ऐसे में नेशनल हेराल्ड का केस ही गलत है। दूसरी तरफ, बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी होने के नाते चंदा लेती है, फिर वो एजेएल को कर्ज कैसे दे सकती है? कुल मिलाकर अब ये देखना है कि ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट क्या फैसला लेता है। वैसे नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को पहले सुप्रीम कोर्ट तक से राहत नहीं मिली थी। उनको जमानत लेनी पड़ी थी।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now