Next Story
Newszop

Pawandeep Rajan Health Update : पवनदीप राजन का हेल्थ अपडेट जारी, एक्सीडेंट के बाद जानिए अब कैसी है हालत

Send Push

नई दिल्ली। इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन के एक्सीडेंट के बाद से उनके फैंस बहुत परेशान हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। इस बीच पवनदीप का हेल्थ अपडेट जारी किया गया है। पवनदीप फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में आईसीयू में एडमिट हैं। उनके शरीर में कई फ्रैक्चर हैं हालांकि उनकी हालत स्थिर है और वो खतरे से बाहर हैं। पवनदीप का कल 5 मई को सुबह 3.40 बजे के आसपास एक्सीडेंट हो गया था। अमरोहा के पास उनकी कार एक खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई थी, जिसमें पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पवनदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पवनदीप की टीम ने उनके हेल्थ अपडेट में बताया कि कल का पूरा दिन बहुत ही कष्टकारी और मुश्किल भरा रहा। पूरा दिन कई सारे डायग्नोस के बाद पवनदीप का शाम को सफल ऑपरेशन हुआ। फिलहाल तीन से चार दिनों के रेस्ट के बाद उनका एक और ऑपरेशन होना है। पवनदीप की टीम ने सभी फैंस का उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है। टीम ने कहा कि फैंस, शुभचिंतकों और मित्रों के प्यार और आशीर्वाद तथा दुआओं की बदौतल ही पवनदीप खतरे से बाहर हैं। मूल रूप से उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था।

image

कार सवार उनका साथी और ड्राइवर भी जख्मी है और उन दोनों का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पवनदीप को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में जाना था इसीलिए वो उत्तराखंड से दिल्ली एयरपोर्ट फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे। पवनदीप के इंडियन आइडल जीतने के बाद उत्तराखंड सरकार ने उनको प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बना दिया था। पवनदीप ने अपनी गायकी के दम पर बहुत कम समय में तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now