नई दिल्ली। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका से जारी टैरिफ विवाद के बीच भारत की ओर से स्पष्ट संदेश दिया है। दिल्ली में आयोजित डिफेंस समिट कार्यक्रम में राजनाथ सिंह बोले, भारत किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता, लेकिन हमारे लिए अपने लोगों का, अपने किसानों का, अपने छोटे व्यापारियों का हित सबसे ऊपर है। हम किसी भी कीमत पर अपने देश के कल्याण को नजरअंदाज कर कोई समझौता नहीं कर सकते। चाहे कितना भी दबाव डाला जाए, भारत अपने किसानों, छोटे व्यवसायियों, दुकानदारों, पशुपालकों और आम नागरिकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा।
Speaking at the NDTV Defence Summit in New Delhi. https://t.co/iA0rpK5jsm
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 30, 2025
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, हम सब भूगोल में पढ़ते हैं, कि जितना दबाव पड़ता है, उतनी ही चट्टान मजबूत होती जाती है। मुझे लग रहा है कि भारत पर जितना दबाव डाला जाएगा, भारत उतनी ही मजबूत चट्टान के रूप में निखर कर सामने आएगा। हमारी नीति, हमारी रणनीति और हमारी आत्मनिर्भरता किसी भी वैश्विक दबाव के बावजूद, अडिग और स्थिर रहेगी। राजनाथ सिंह ने कहा, हमारी सरकार का हमेशा से यही मानना रहा है कि आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से ही हम अपनी रणनीतिक स्वायत्तता को मजबूत रख सकते हैं। यही दृष्टिकोण हमें आने वाले समय में सुरक्षित भी रखेगा और हमें दुनिया की उभरती शक्तियों में अग्रणी स्थान भी दिलाएगा। आज की बदलती भू-राजनीति ने यह भी यह स्पष्ट कर दिया है, कि रक्षा के क्षेत्र में बाहरी निर्भरता, अब हमारे लिए कोई विकल्प नहीं है। वर्तमान स्थिति में हमारी अर्थव्यवस्था और हमारी सुरक्षा दोनों के लिए आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है।
रक्षा क्षेत्र आज नवाचार, प्रौद्योगिकी, विनिर्माण और आर्थिक सुरक्षा का एक कुशल पारिस्थितिकी तंत्र बन चुका है। यही वह सोच है जो भारत को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाते हुए विश्व मंच पर एक निर्णायक शक्ति के रूप में स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, अपनी रक्षा क्षमताओं और तैयारियों का एक नमूना देखा। ऑपरेशन सिंदूर दिखने में तो केवल कुछ दिनों का युद्ध और भारत की विजय तथा पाकिस्तान की पराजय की कहानी लगती है, लेकिन उसके पीछे वर्षों की रणनीतिक तैयारी और रक्षा तैयारी की लंबी भूमिका रही है।
The post Rajnath Singh At Defense Summit : भारत किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता, लेकिन…रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टैरिफ विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप को दे दिया जवाब appeared first on News Room Post.
You may also like
कुंभ राशिफल: 31 अगस्त को सितारे देंगे ये बड़ा संकेत!
एलिम्को 'सिनर्जी समिट'- डीलर सम्मेलन 2025 का आयोजन
SBI PO Result: लाखों छात्रों का इंतज़ार खत्म होने वाला है! बस ये 2 चीज़ें रखें तैयार
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का मजेदार सफर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में
रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने आएगी 'सैलरी'! LIC का यह प्लान समझिए