नई दिल्ली| 15सितंबर, 2025:रविवार की सुबह अगर आप भी अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने की सोच रहे हैं,तो आपके लिए राहत भरी खबर है. तेल कंपनियों ने आज सुबह6बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं,और अच्छी बात यह है कि आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं,जिससे आम आदमी की जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil)की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है,लेकिन इसका असर फिलहाल घरेलू तेल की कीमतों पर नहीं दिख रहा है.आइए जानते हैं,देश के चार प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल किस कीमत पर मिल रहा है.देश के बड़े शहरों में क्या हैं आज के दाम?दिल्ली:पेट्रोल:₹94.72प्रति लीटरडीजल:₹87.62प्रति लीटरमुंबई:पेट्रोल:₹104.21प्रति लीटरडीजल:₹92.15प्रति लीटरकोलकाता:पेट्रोल:₹103.94प्रति लीटरडीजल:₹90.76प्रति लीटरचेन्नई:पेट्रोल:₹100.75प्रति लीटरडीजल:₹92.34प्रति लीटर(ध्यान दें: हर राज्य में लगने वाले अलग-अलग टैक्स (VAT)के कारण शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं.)एकSMSसे घर बैठे जानें अपने शहर का ताजा भावआप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का最新रेट सिर्फ एकSMSभेजकर भी पता कर सकते हैं.इंडियन ऑयल (IOCL)के ग्राहक हैं,तोRSP लिखकर9224992249पर भेजें.बीपीसीएल (BPCL)के ग्राहक हैं,तोRSP लिखकर9223112222पर भेजें.एचपीसीएल (HPCL)के ग्राहक हैं,तोHPPRICE लिखकर9222201122पर भेजें.आप संबंधित तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपने इलाके का डीलर कोड पता कर सकते हैं.
You may also like
job news 2025: सेक्शन कंट्रोलर के पदों पर निकली हैं वैकेंसी, आवेदन से पहले जान ले योग्यता
भारत की डिजिटल क्रांति से हर भारतीय की जिंदगी में आया बड़ा बदलाव
झारखंड: कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Turkey Afraid Of Israeli Attack : तुर्की को भी है इजरायल के हमले का डर, कतर में बहुत से मुस्लिम देशों ने नेताओं की आज होनी है बैठक
पार्टनर कहीं दूर चला` जाए तो लड़कियां उसे याद करते हुए करती है ऐसे काम, सिर्फ 18+ लोग ही पढ़ें