News India Live, Digital Desk: Urfi Javed Trolling: अपने विवादित बयानों और बोल्ड अंदाज से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री उर्फी जावेद एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार वह मुंबई के प्रसिद्ध बबलूनाथ शिव मंदिर की सीढ़ियों को घुटनों के बल चढ़ने के कारण चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद से उर्फी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
वीडियो में उर्फी जावेद शिव मंदिर की सीढ़ियों को घुटनों के बल चढ़ते हुए नजर आईं। उन्होंने जींस, टीशर्ट के साथ कैप और दुपट्टा पहना हुआ था। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनके धर्म को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, “पब्लिसिटी के लिए तुम अपने धर्म को दांव पर लगाती हो।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “मुस्लिम के नाम पर तुम धब्बा हो।”
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी जावेद ने इस वीडियो की झलक साझा की और बताया कि दुपट्टे की वजह से उन्हें सीढ़ियां चढ़ने में काफी परेशानी हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका दुपट्टा बार-बार नीचे गिर रहा था, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा।
पहले भी दे चुकी हैं विवादित बयानउर्फी जावेद इससे पहले भी अपने धर्म को लेकर कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपने धर्म के लोगों से ही सबसे अधिक नफरत है, जिसके बाद भी वह काफी विवादों में रही थीं।
You may also like
शंकराचार्य और 3 नेताओं की सलाह पर महाकुंभ स्नान करने पहुंच गई थीं सोनिया गांधी! क्यों मचा था बवाल ˠ
कमरे में सो रहा था मासूम बेटा… दूध पिलाने आई मां तो निकल पड़ी चीख, घरवाले सोच रहे… “ ˛
इंस्टाग्राम पर दोस्ती…फिर प्यार! काले धागे के मंगलसूत्र से रचाई शादी, शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल तो… ˠ
नोएडा में युवती ने प्रेमी से मिलने के दौरान की आत्महत्या
भारत का एयर स्ट्राइक: आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमला