Seema Haider Viral Video- सीमा हैदर इस वक्त इंडिया में हैं और जल्द ही सचिन मीणा के बच्चे को जन्म देने वाली हैं। पाकिस्तान से इंडिया आई ये महिला अक्सर सुर्खियों में रहती है। इस वक्त सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपना दर्द बताती दिख रही है।
इंडिया आने के इतना सालों के बाद उनका दुख सामने आया है।
सीमा का कहना है कि ना तो उन्होने फेयरनेस क्रीम देखी, ना ही साबुन देखा और ना ही ठीक ठाक कपड़े। इसके बाद उनके इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और कई तरह के सवाल कर रहे हैं। सीमा हैदर ने आखिर ये सब क्यों कहा है? बता दें कि इस वीडियो सीमा हैदर नजर आ रही हैं और बगल में सचिन मीणा भी बैठे हुए हैं। सीमा इंडिया की नहीं बल्कि पाकिस्तान की बात कर रही थीं।
Viral Video- स्कूल की मर्यादा तार तार, क्लासरूम में छात्रा-छात्रा ने पार की बेशर्मी का सारी हदें!
पाकिस्तानी पति ने नहीं रखा ख्याल
सीमा हैदर ने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर पर निशाना साधा और उनको खरी खोटी सुनाई। उनका कहना था कि पाकिस्तान में उनको ना तो ढंग के कपड़े मिलते थे और ना ही नहाने के लिए साबुन। सीमा हैदर इस दौरान काफी गुस्से में हैं।
सीमा बोलीं- ''पाकिस्तान में जिंदगी में मैने ना फेयर एंड लवली देखा, ना अच्छा साबुन देखा और ना अच्छा कपड़ा देखा था। किसी का सूट कुर्ता होता था को किसी की सलवार होती थी, वो पहना करती थी। पूछ लो कोई हैदर से की वो हकीकत है या नहीं।''
वीडियो देखकर साफ समझ में आ रहा है कि सीमा हैदर किसी के सवालों का जवाब दे रही हैं। हालांकि सचिन मीणा जो कि वीडियो में दिख रहे वो सिर्फ देख रहे हैं और उन्होने कुछ भी नहीं कहा है।
क्या बोले लोग
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ''फिर आपको पबजी खेलने के लिए मोबाइल में रिचार्ज कौन कराता था।'' एक ने लिखा, ''झूठ मत बोलो, इतने दिन जिंदा कैसे थीं।'' एक ने लिखा, ''सचिन की कसम खाओ तब मानूंगी।'' एक ने लिखा, ''तो आप यहां फेयर एंड लवली या साबुन के लिए आई हो।'' एक ने लिखा, ''आज पता चला कि पैसे की खातिर आई है सही बोल दी आज।'' इस तरह से लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि सीमा ने जवाब नहीं दिया है। आप भी देखिए ये वायरल वीडियो..
https://www.newshimachali.com/
You may also like
पोप फ्रांसिस के निधन पर बेंगलुरु में शोक, विश्व शांति के दूत को दी गई श्रद्धांजलि
चुनाव आयोग पर जनता का विश्वास डगमगाया, देना चाहिए जवाब : भंवर जितेंद्र सिंह
धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, विशिंगिर मंदिर से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
Share Market Closing Bell: लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 855 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,125 पर बंद हुआ
अब घर में बहू की नहीं चलेगी मनमर्जी, हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार ι