हिना खान इस वक्त रॉकी जायसवाल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने हाल ही रॉकी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्ट्रेस के पैरों की मालिश करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर हिना खान ने लिखा है कि फूल देने वाला नहीं, फूलों की तरह रखने वाला ढूंढो। हिना का यह वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस रॉकी जायसवाल पर अपना दिल हार बैठे हैं। हिना ने यह वीडियो खुद बनाया है, जबकि रॉकी का पूरा ध्यान उनके पैरों की मालिश पर है।
दुख के हर लम्हे में रॉकी जायसवाल जिस तरह हिना खान की सेवा करते नजर आए, उसे देख फैंस का दिल पसीज उठा। हिना और रॉकी करीब 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब जाकर उन्होंने निकाह किया। हिना खान ने निजी जिंदगी में बहुत दुख झेले। पिता की मौत हुई और फिर वह कैंसर की गिरफ्त में आ गईं, लेकिन रॉकी जायसवाल ने कभी उनका और उनके परिवार का साथ नहीं छोड़ा। कैंसर से लड़ाई में रॉकी, हिना की हिम्मत बनकर खड़े रहे और खूब ख्याल रखा।
रॉकी जायसवाल रोजाना करते हैं हिना के पैरों की मालिश
वह अब भी हिना खान का ख्याल रख रहे हैं। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया कि यह पति रॉकी जायसवाल का डेली रूटीन है। वह रोजाना उनके पैरों की मालिश करते हैं। कैंसर से इलाज के दौरान भी रॉकी, हिना की दवाइयों से लेकर खाने-पीने तक का ध्यान रखते थे। वह उनके सिर में तेल लगाते तो कभी पैर दबाते थे।
'ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुकून भी'
हिना ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुकून भी तो दिया। उसका रोज का रूटीन। हम ठीक हो जाएंगे, हां बहुत जल्द। मुकम्मल शिफा इंशाअल्लाह।'
फैंस हारे दिल, बोले- छुपाकर रखो नजर लग जाएगी
हिना खान का वीडियो देख फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने जरूर पिछले जनम में कोई पुण्य किए होंगे, जो उन्हें रॉकी जायसवाल जैसा पति मिला। एक फैन का कमेंट है, 'कितना प्यार है आप दोनों के बीच। कभी-कभी डर लगता है कि कहीं नजर न लग जाए। भगवान इन दोनों को बुरी नजर से दूर रखना।' एक और कमेंट है, 'रॉकी जैसा पार्टनर मिला है, तुम इस दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हो।' एक ने लिखा, 'काश सबको इतना ही प्यार करने वाला पति मिले।'
दुख के हर लम्हे में रॉकी जायसवाल जिस तरह हिना खान की सेवा करते नजर आए, उसे देख फैंस का दिल पसीज उठा। हिना और रॉकी करीब 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब जाकर उन्होंने निकाह किया। हिना खान ने निजी जिंदगी में बहुत दुख झेले। पिता की मौत हुई और फिर वह कैंसर की गिरफ्त में आ गईं, लेकिन रॉकी जायसवाल ने कभी उनका और उनके परिवार का साथ नहीं छोड़ा। कैंसर से लड़ाई में रॉकी, हिना की हिम्मत बनकर खड़े रहे और खूब ख्याल रखा।
रॉकी जायसवाल रोजाना करते हैं हिना के पैरों की मालिश
वह अब भी हिना खान का ख्याल रख रहे हैं। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया कि यह पति रॉकी जायसवाल का डेली रूटीन है। वह रोजाना उनके पैरों की मालिश करते हैं। कैंसर से इलाज के दौरान भी रॉकी, हिना की दवाइयों से लेकर खाने-पीने तक का ध्यान रखते थे। वह उनके सिर में तेल लगाते तो कभी पैर दबाते थे।
'ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुकून भी'
हिना ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुकून भी तो दिया। उसका रोज का रूटीन। हम ठीक हो जाएंगे, हां बहुत जल्द। मुकम्मल शिफा इंशाअल्लाह।'
फैंस हारे दिल, बोले- छुपाकर रखो नजर लग जाएगी
हिना खान का वीडियो देख फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने जरूर पिछले जनम में कोई पुण्य किए होंगे, जो उन्हें रॉकी जायसवाल जैसा पति मिला। एक फैन का कमेंट है, 'कितना प्यार है आप दोनों के बीच। कभी-कभी डर लगता है कि कहीं नजर न लग जाए। भगवान इन दोनों को बुरी नजर से दूर रखना।' एक और कमेंट है, 'रॉकी जैसा पार्टनर मिला है, तुम इस दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हो।' एक ने लिखा, 'काश सबको इतना ही प्यार करने वाला पति मिले।'
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री