कंपनी गार्डन
सहारनपुर शहर के बीचों-बीच अंग्रेजों के समय का एक कंपनी गार्डन है, जिसे लाला लाजपत राय मेमोरियल पार्क भी कहा जाता है। इस पार्क का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के नाम पर रखा गया है। शहर की भागदौड़ से दूर, ये जगह शांति और सुकून देने वाली है।यहां खूबसूरती से सजे फूलों के बाग, हरे-भरे लॉन और घने पेड़ हैं जो ठंडी छांव देते हैं। कंपनी बाग में आप आराम से घूम सकते हैं, बेंच पर बैठ सकते हैं या फिर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने भी आ सकते हैं। कंपनी गार्डन में एंट्री करते वक्त आपको चार्ज देना होगा, यहां आकर लोगों को जंगल में घूमने जैसा फील होता है।
गर्मियों की छुट्टियां सेलिब्रेट करने की जगह
गर्मियों की छुट्टियां सेलिब्रेट करने के लिए सहारनपुर शहर में पांवधोई नदी के पास फुलवारी गार्डन एकदम बेस्ट है। यहां पास से पांवधोई नदी भी गुजर रही है और बगल में धार्मिक जगह भी है, यही भगत सिंह भी रुके थे, पास में बाबा लाल दास की कुटिया भी है, ये जगह सहारनपुर शहर के उत्तर में स्थित है, जहां सुबह-शाम लोग टहलने के लिए आते हैं।
सनसिटी वॉटर पार्क

2 साल पहले सहारनपुर के दिल्ली रोड पर मौजूद सनसिटी वॉटर पार्क को खोला गया था, ताकि यहां के लोगों को बाहर जाने की जरूरत ना पड़े। पहले यहां के लोग रुड़की या फिर देहरादून, मसूरी में अपनी गर्मियों की छुट्टियों को एन्जॉय करने के लिए यहां जाया करते थे, इसलिए यहां वॉटर पार्क को इस तरह से डिजाइन किया गया कि लोगों को पहाड़ों का मजा भी आसानी से मिल पाए। (संकतिक फोटो)
शकुंभरी देवी मंदिर
सहारनपुर में मां शकुंभरी देवी को समर्पित शकुंभरी देवी मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल है। इसे 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है, जहां मान्यता है कि माता सती के अंग यहां गिरे थे। नवरात्रि के समय यहां देशभर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर परिसर के चारों ओर आपको सुंदर नक्काशी और मूर्तियां देखने को मिल जाएगी, जो पौराणिक कथाओं को दर्शाती हैं। सहारनपुर जनपद शिवालिक पहाड़ियों से लगा है, पास से आपको गुजर रही नदी और झरने भी देखने को मिल जाएंगे। (फोटो साभार: wikipedia)
गांव कुआंखेड़ा
अगर आप कुआंखेड़ा गांव जाने का सोच रहे हैं, तो एक बार सहारनपुर-शामली बॉर्डर पर मौजूद इस गांव में जरूर जाना चाहिए। यहां हरिद्वार जैसा माहौल आपको मिल जाएगा। यहां गंगा और यमुना का संगम भी देखने को मिल जाएगा। लोग यहां पूजा-पाठ के साथ-साथ पिकनिक मनाने के लिए भी पहुंचते हैं। यहां बहुत बड़ा मेला भी लगता है। (संकतिक फोटो)
You may also like
पत्नी के सामने बनाता था अवैध संबंध। फिर दोनों ने मिलकर एकसाथ कर दिया कांड ⑅
सस्ती ब्याज दर, गारंटी की जरूरत नहीं… मोदी सरकार इस योजना में दे रही है ₹20 लाख
जैसलमेर में एआई तकनीक से पैदा हुआ तीसरा गोडावण, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ अठखेलियों का नजारा
953 खिड़कियों वाला राजस्थान का ये महल गर्मी में भी करा देगा ठंडी का एहसाह, 2 मिनट के वीडियो में करे फूल वर्चुअल टूर
अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे पर सुनवाई अब 31 मई को