नई दिल्ली: दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के लड़के कुणाल की हत्या के मामले में गिरफ्तार की गई 'लेडी डॉन' जिकरा को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिकरा को बाकी आरोपियों को पकड़ने और हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने के लिए हिरासत में लिया गया है। दरअसल, लेडी डॉन जिकरा पर आरोप है कि उसने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर कुणाल की हत्या की साजिश रची। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।दिल्ली पुलिस के मुताबिक जिकरा के चचेरे भाई साहिल और दिलशाद ने कुणाल को चाकू मारा था। दोनों फिलहाल फरार हैं और पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। पूछताछ में जिकरा ने पुलिस को बताया है कि पिछले साल नवंबर में उसके चचेरे भाई साहिल पर दो लड़कों, लाला और शंभू ने हमला किया था। दोनों कुणाल के दोस्त थे। कुणाल उस समय मौके पर मौजूद था, लेकिन नाबालिग होने के कारण उसका नाम FIR में शामिल नहीं किया गया था। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की 10 टीमेंजिकरा और साहिल को लगता था कि कुणाल ही उस हमले के लिए जिम्मेदार था। इसलिए उन्होंने बदला लेने का प्लान बनाया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई हैं। पुलिस अधिकारी CCTV फुटेज देखकर उनके भागने के रास्तों का पता लगा रहे हैं। कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है। 'आधिकारियों पर भागने में मदद करने का आरोप'दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कुणाल के मामले में न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। उन्होंने कुणाल की हत्या के बारे में पुलिस कमिश्नर से बात की है। वहीं, पीड़ित की मां ने मामले की जांच को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है। मृतक की मां ने अधिकारियों पर आरोपियों को भागने में मदद करने का आरोप लगाया है। हाशिम बाबा की पत्नी की बाउंसर थी जिकराबता दें कि जिकरा सीलमपुर की रहने वाली है। उसे पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा चुका है, हत्या से 15 दिन पहले ही वह रिहा हुई थी। वह हमेशा अपने साथ बंदूक रखती है। उसकी पहचान आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए बन गई है। दरअसल, जिकरा गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के लिए बाउंसर का काम करती थी। जिकरा, जोया के साथ तब तक रही, जब तक जोया को ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार नहीं कर लिया गया। जोया की गिरफ्तारी के बाद जिकरा अपना खुद का गैंग बनाने की कोशिश कर रही थी।
You may also like
बंगाल से आधी रात आती थी सुंदर लड़कियां, फिर होटल में होता था ऐसा कांड, जानकर होश उड़ जाएंगे! ⑅
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर! ⑅
बदलापुर में दोस्त की हत्या: दुष्कर्म का खुलासा
डोसा खाने पहुंची महिला को चिपके मिले 8 कॉकरोच, मुंह में डालते ही…, ⑅
महिला ने पति की गंदी आदतों के चलते उसे पुलिस के हवाले किया