हापुड़: कृषि विभाग की टीम ने नकली पोटाश के भंडारण की सूचना पर मोदीनगर रोड स्थित 3 गोदामों पर छापेमारी की। जहां से उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपे कट्टों से भारी मात्रा में नकली पोटाश बरामद किया। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों गोदामों से 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
शुक्रवार को कृषि विभाग को सूचना मिली कि मोदीनगर रोड पर स्थित एक स्कूल के पीछे आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से तीन गोदाम में बड़े पैमाने पर नकली पोटाश का भंडारण करने के साथ सब्सिडी वाले कट्टे में भरकर सप्लाई किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि सूचना पर गोदामों में छापेमारी की गई, जहां पर इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी के कट्टों में नकली पोटाश भरी गई थी।
कट्टों पर लगी है पीएम की तस्वीरजिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गोदामों से पीएम मोदी की तस्वीर लगे कट्टों सहित 270 कट्टे पोटाश, 180 खाली कट्टे, 60 डीएपी के खाली कट्टे और अवैध रूप से पोटाश बनाने वाली सामग्री, मशीन, तीन ड्रम पेंट, बरामद किया गया है।
कहां हो रही थी सप्लाई जांच की जा रहीसूत्रों के अनुसार, एक गोदाम से 2 बिल मिले हैं, एक बिल पर एटा की एक दुकान और दूसरे बिल पर हापुड़ की दुकान श्याम ट्रेडर्स का पता है। नकली खाद तैयार कर कहां-कहां सप्लाई हो रही थी। इसकी जानकारी निकाली जा रही है। जांच करने के बाद इस पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।
शुक्रवार को कृषि विभाग को सूचना मिली कि मोदीनगर रोड पर स्थित एक स्कूल के पीछे आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से तीन गोदाम में बड़े पैमाने पर नकली पोटाश का भंडारण करने के साथ सब्सिडी वाले कट्टे में भरकर सप्लाई किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि सूचना पर गोदामों में छापेमारी की गई, जहां पर इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी के कट्टों में नकली पोटाश भरी गई थी।
कट्टों पर लगी है पीएम की तस्वीरजिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गोदामों से पीएम मोदी की तस्वीर लगे कट्टों सहित 270 कट्टे पोटाश, 180 खाली कट्टे, 60 डीएपी के खाली कट्टे और अवैध रूप से पोटाश बनाने वाली सामग्री, मशीन, तीन ड्रम पेंट, बरामद किया गया है।
कहां हो रही थी सप्लाई जांच की जा रहीसूत्रों के अनुसार, एक गोदाम से 2 बिल मिले हैं, एक बिल पर एटा की एक दुकान और दूसरे बिल पर हापुड़ की दुकान श्याम ट्रेडर्स का पता है। नकली खाद तैयार कर कहां-कहां सप्लाई हो रही थी। इसकी जानकारी निकाली जा रही है। जांच करने के बाद इस पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।
You may also like

झाड़फूंक के चक्कर में अधेड़ की हत्या, दो हत्यारोपित गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अवधारणा का पर्याय बना मनासा का सांदीपनि विद्यालय

दिग्विजय सिंह खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए कर रहे हैं बयानबाजीः रामेश्वर शर्मा

बॉलीवुड के एक्टर राज किरण: ग्लैमर से गुमनामी तक का सफर

बिना पार्किंग के अस्पताल, अपार्टमेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं हाेंगे संचालित : जीडीए उपाध्यक्ष




