अगली ख़बर
Newszop

ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ हराया नहीं, घर में जाकर बेइज्जत किया... टीम इंडिया ने चौथे टी20 में किए बड़े कारनामे

Send Push
नई दिल्ली: अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम वाशिंगटन सुंदर (तीन रन पर तीन विकेट), अक्षर पटेल (20 रन पर दो विकेट) और शिवम दुबे (20 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे छोटा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया का अपने घरेलू मैदान पर यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। सिर्फ 119 रनों पर टीम की पारी सिमट गई। 68 रनों पर टीम को दूसरा झटका लगा था। यहां से भारतीय गेंदबाज पूरी तरह हावी हो गए। इससे पहले 2022 में न्यूजीलैंड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को 111 रनों पर रोक दिया था। 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ एमसीजी पर ऑस्ट्रेलिया ने 127 रन बनाए थे।


दूसरा सबसे छोटा टारगेट डिफेंड भी

ऑस्ट्रेलिया की टीम घर परिस्थिति में काफी मजबूत है। अपने घर पर इस टीम को टक्कर देना भी मुश्किल होता है। इसके बाद भी टीम इंडिया ने 167 रन बनाकर जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनसे घर में डिफेंड किया गया दूसरा सबसे छोटा टारगेट है। 2020 में भारतीय टीम ने ही 162 रनों का लक्ष्य देकर ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में डिफेंड किए गए 5 सबसे छोटे टारगेट में 4 भारतीय टीम के ही नाम है।

भारतीय टीम अभी तक ऑस्ट्रेलिया में दो या उससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज नहीं हारी है। इस जीत के साथ वह रिकॉर्ड भी बराबर रहा। 5 मैचों की सीरीज में चार मैच हो चुके हैं। भारतीय टीम 2-1 से आगे है। अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत भी मिल जाती है तो भी सीरीज बराबरी पर खत्म हो जाएगी। ब्रिस्बेन के गाबा में 8 नवंबर को आखिरी टी20 है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें