आगरा: आई लव मोहम्मद नाम के पोस्टरों ने नया विवाद शुरू कर दिया है। कानपुर से शुरू हुए इस विवाद की चिंगारी आगरा तक फैल गई है। गुरुवार को कई जगह पर आई लव मोहम्मद के पोस्टर लग गए। हिंदू संगठनों के विरोध पर पुलिस इन पोस्टरों को उतरवाने गई तो मुस्लिमों ने विरोध कर दिया। इसके बाद बिना कार्रवाई किए पुलिस को लौटना पड़ा। इधर शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस में अलर्ट घोषित किया है। खासतौर पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।
पुलिस को सबसे पहले थाना मंटोला क्षेत्र में आई लव यू मोहम्मद के पोस्टर लगे होने की सूचना मिली थी। जहां से पोस्टर हटवा दिए गए। इसके बाद हरी पर्वत के वजीरपुरा क्षेत्र एक और पोस्टर लगे होने की सूचना मिली। जब पुलिस वहां पहुंची तो स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
पोस्टर उतारने का लोगों ने विरोध किया। भीड़ और हंगामा देखकर पुलिस को लौटना पड़ा। कोई विवाद न हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम संगठन के लोगों के साथ बैठकें कीं हैं।
खूफिया पुलिस सक्रिय
शुक्रवार आज जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। बिजली घर स्थित शाही जामा मस्जिद, ईदगाह और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा खुफिया तंत्र विशेष निगरानी पर है। एलआईयू और स्पेशल टीमें जांच में जुटी हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शांति दूतों के साथ लगातार संपर्क बनाया जा रहा है। किसी भी प्रकार का प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस को सबसे पहले थाना मंटोला क्षेत्र में आई लव यू मोहम्मद के पोस्टर लगे होने की सूचना मिली थी। जहां से पोस्टर हटवा दिए गए। इसके बाद हरी पर्वत के वजीरपुरा क्षेत्र एक और पोस्टर लगे होने की सूचना मिली। जब पुलिस वहां पहुंची तो स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
पोस्टर उतारने का लोगों ने विरोध किया। भीड़ और हंगामा देखकर पुलिस को लौटना पड़ा। कोई विवाद न हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम संगठन के लोगों के साथ बैठकें कीं हैं।
खूफिया पुलिस सक्रिय
शुक्रवार आज जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। बिजली घर स्थित शाही जामा मस्जिद, ईदगाह और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा खुफिया तंत्र विशेष निगरानी पर है। एलआईयू और स्पेशल टीमें जांच में जुटी हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शांति दूतों के साथ लगातार संपर्क बनाया जा रहा है। किसी भी प्रकार का प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
You may also like
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये` जड़ी-बूटी है लिवर की संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
क्या बिहार की राजनीति में नया मोड़ लाएंगे निरहुआ? जानें उनके नए चुनावी गीत के बारे में!
'मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण' में योगदान दें पार्टी नेता : उपायुक्त
मर चुकी 8 महीने की बच्ची को दफनाने की थी पूरी तैयारी, ताबूत से निकला हाथ और पकड़ लिया
जोधपुर में सांड के हमले में 60 वर्षीय महिला की हालत गंभीर, सिर में आई गंभीर चोट