Top News
Next Story
Newszop

BPSC 70th Exam Date 2024: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख बदली, bpsc.bih.nic.in से देखें नई एग्जाम डेट

Send Push
Bihar BPSC 70th Recruitment 2024 Exam Date: बीपीएससी 70वीं भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 70th CCE Prelims Exam 2024 की तारीखों में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा नवंबर में नहीं होगी। बीपीएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की नई तिथि की घोषणा की है। 17 नवंबर 2024 को होने वाली यह परीक्षा अब 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। Bihar BPSC CCE Exam 2024: प्रीलिम्स की आई नई डेटबिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की तारीख बदलने को लेकर को हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है, "एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तिथि दिनांक -13.12.2024 है। उक्त परीक्षा के आयोजन से संबंधित दिनांक 02.09.2024 का आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रकाशित आवश्यक सूचना को इस हद तक संशोधित समझा जाय।"डाउनलोड करें- BPSC CCE 70th Prelims 2024 New Exam Date Notice PDF Bihar Govt Jobs 2024: अभी भी आवेदन का मौका बता दें कि इस परीक्षा के लिए लगभग 7 से 8 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 4 नवंबर 2024 तक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने यह भी बताया है कि जो उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके हैं, वे 19 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच अपने ओटीआर (वन-टाइम रजिस्ट्रेशन) प्रोफाइल डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं, हालांकि इसमें नाम, माता -पिता का नाम और जन्म तिथि नहीं बदली जाएगी। BPSC CCE 70th Vacancy Apply Online: ऐसे करें अप्लाई इस सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 का शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिहार की स्थायी निवासी महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹150 का शुल्क देना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
  • आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
गौरतलब है कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से बीपीएससी बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 2027 रिक्त पदों को भरेगा। पहले इन रिक्तियों की संख्या 1,929 थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 2027 कर दिया गया था।
Loving Newspoint? Download the app now