राष्ट्रीय मिति वैशाख 30, शक सम्वत् 1947, ज्येष्ठ, कृष्ण, सप्तमी, मंगलवार, विक्रम संवत् 2082। सौर ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 07, जिल्काद 21, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 20 मई सन् 2025 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतुः। राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। सप्तमी तिथि प्रातः 05 बजकर 52 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि का आरंभ। धनिष्ठा नक्षत्र सायं 07 बजकर 32 मिनट तक उपरांत शतभिषा नक्षत्र का आरंभ। ऐन्द्र योग अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 50 मिनट तक उपरांत वैधृति योग का आरंभ। बव करण प्रातः 05 बजकर 52 मिनट तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ। चन्द्रमा प्रातः 07 बजकर 36 मिनट तक मकर उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा। आज अष्टमी तिथि का क्षय। पंचक प्रारंभ प्रातः 07 बजकर 36 मिनट पर। सूर्योदय का समय 20 मई 2025 : सुबह में 5 बजकर 27 मिनट तक। सूर्यास्त का समय 20 मई 2025 : शाम में 7 बजकर 7 मिनट पर । आज का शुभ मुहूर्त 20 मई 2025 :ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 5 मिनट से 4 बजकर 46 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्य रात्रि रात में 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम में 7 बजकर 7 मिनट से 7 बजकर 27 मिनट तक। आज का अशुभ मुहूर्त 20 मई 2025 :दोपहर में 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक राहुकाल रहेगा। दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। सुबह में 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। अमृत काल का समय सुबह में 10 बजकर 35 मिनट से 12 बजकर 17 मिनट तक। दुर्मुहूर्त काल सुबह में 8 बजकर 12 मिनट से 9 बजकर 6 मिनट तक। आज का उपाय : आज हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम 7 या 11 बार करें। (आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा)
You may also like
जंगल के डर को बनाया ढाल! तेंदुए-हाइना के इलाके में छुपाया करोड़ों का चोरी का माल, पुलिस ने 4 आरोपियों को इया गिरफ्तार
Ashok Gehlot ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को दी नसीहत, दे दिया है ये बड़ा बयान
कर्नल सोफिया कुरैशी विवादित टिप्पणी मामले में मंत्री विजय शाह की बढ़ेंगी मुश्किलें, MP सरकार ने उठाया बड़ा कदम
रूस भारत को आगाह कर रहा है या यह उसका 'डर' है?
Weather update: राजस्थान में अभी लोगों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, चलेगी हीटवेव, कुछ जिलों में आंधी के साथ गिर सकती हैं बोछारे