अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सुहाना खान...आपने कई यंग हसीनाओं की वाहवाही सुनी होगी। लेकिन अब लोग इन सारी हसीनाओं को भूलाकर एक ही नाम बार- बार ले रहे हैं और वो है राशा थडानी। 20 साल की उम्र में रवीना की लाडली ने अपने काम और स्टाइल से साबित कर दिया है कि उनका मुकाबला करना सबके बस की बात नहीं है। राशा हर बार ग्लैमरस लुक दिखाती हैं। पर लेटेस्ट वाला लुक देखकर तो आप उनके पुराने स्टाइल को भी भूला देंगे।
छोटे- से शॉर्ट्स पहनकर राशा मस्ती करती दिख रही हैं। कभी उनकी लहराती जुल्फों ने दिल जीता तो कभी प्यारी- सी मुस्कान ने। तभी तो लोग भी राशा को देखने के बाद तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। आप कहेंगे राशा के लुक में ऐसा भी क्या खास है, चलिए जानते हैं तस्वीरें देखकर। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@rashathadani)
सुपर ग्लैमरस दिखा राशा का अंदाज
हमेशा एक से बढ़कर एक कपड़ों में नजर आने वाली राशा ने इस बार छोटे- से शॉर्ट्स में जलवा दिखाया। साथ में उन्होंने शर्ट भी ऐसी स्टाइल की फिर देखने वाले देखते रह गए। कपड़ों के साथ राशा के चेहरे पर नजर आ रही प्यारी- सी मुस्कान भी उनके नूर को दोगुना करती नजर आई। तभी तो राशा को देखने के बार फैंस ने उनकी मुस्कान को दुनिया की सबसे प्यारी स्माइल बताना शुरू कर दिया।
शर्ट के नीचे पहनी है ब्रालेट
शर्ट पहने हुए आपने कई सितारों को देखा होगा। लेकिन राशा का लुक उन सबसे बहुत अलग दिख रहा है। क्योंकि उन्होंने शर्ट के नीचे ब्लैक कलर की ब्रालेट पहनी है, जो उनके लुक को अट्रैक्टिव बनाने के साथ बोल्ड बना रही है। वेकेशन पर कूल और फंकी लुक लेने के लिए इस तरह के आउटफिट्स आप भी पहन सकती हैं।
प्लेन शर्ट दिखी परफेक्ट

काली रंग की ब्रालेट के ऊपर राशा ब्राउन टोन वाली शर्ट पहनी दिख रही है। उनकी शर्ट के क्रिस्प कॉलर हैं। और, लेंथ भी शॉर्ट रखी गई है। वहीं, राशा ने जिस तरह से अपनी शर्ट को स्टाइल किया है उसने लुक में ट्वीस्ट ऐड करने का काम किया। शर्ट खोलकर 20 साल की राशा का स्टाइल देखते बना।
रिप्ड शॉर्ट्स डाल दिखाया जलवा

छोटे कपड़े पहनने में भी राशा हिचक नहीं दिखाती हैं। इस फोटो में भी वो हाई वेस्ट शॉर्ट्स पहनी नजर आ रही हैं। जिसका रिप्ड डिजाइन लुक को सुपर से भी ऊपर बना रहा है। साथ ही शॉर्ट्स के साइड पर लगे स्लिट भी लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं। ऐसे शॉर्ट्स वेकेशन के लिए परफेक्ट रहते हैं।
काला चश्मा लगाकर दिखाया स्वैग
वेकेशन वाले लुक को परफेक्ट बनाना राशा को बहुत अच्छे से आता है। तभी कपड़ों के साथ-साथ उनकी आखों पर दिख रहा काला चश्मा भी लुक को खास बना रहा है। बड़े- बड़े स्कावयर फ्रेम वाला चश्मा लगाने से राशा का लुक कंप्लीट बन गया। और, फेस भी हटकर नजर आया। धूप से बचने के लिए भी यह चश्मा बेस्ट रहता है।
छोटा- सा बैग दिखा क्यूट
लुक में स्पेशल एलिमेंट जोड़ने के लिए 20 साल की राशा के हाथ में छोटा- सा बैग भी दिखा। जो काफी क्यूट लगा। बैग की ब्लैक और ब्राउन टोन है। और, कैरी करने के लिए इस पर 2 हैंडल जोड़े गए हैं। ऐसे बैग साइज में छोटे होने की वजह से ज्यादा सामान स्टोर नहीं कर पाते, पर वेकेशन पर स्ले करने में मददगार रहते हैं।
फैंस ने जमकर की तारीफ

राशा का ग्लैमरस लुक देखने के बाद लोगों ने बैक टू बैक कमेंट्स कि। किसी ने लिखा, 'राशा आप प्रिंसेस जैसे हो।' तो किसी ने लिखा, 'ये आंखे, ये चेहरे, ये नूर, इंसान हो या परी हो तुम।' वहीं, कई यूजर्स ने राशा की मुस्कान को सबसे प्यारा बता दिया।
बता दें कि 20 साल की राशा की इतनी तारीफ पहनी बार नहीं हुई है। वो हमेशा ही अपना स्टाइल फ्लेक्स कर छा जाती हैं।
You may also like
बरेली में 11 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
फरीदकोट में अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी का भंडाफोड़, 12.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद
नोएडा में चचेरे भाई की हत्या का सनसनीखेज मामला
गाजियाबाद में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर
ना श्मशान ना दफनाना! यहां` लाशें सालों तक घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर