भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। यहां पर एक बड़े ट्रक में भरकर शराब की तस्करी की था रही थी, लेकिन पुलिस ने पूरी योजना को नाकाम कर दिया। पुलिस ने रात में चेकिंग के दौरान अवैध शराब को लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा है।दरअसल, भोपाल पुलिस ने इंदौर हाईवे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान सालम के पास वाहन चेकिंक के दौरान एक ट्रक को रोका गया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 285 पेटी शराब मिली है। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। शनिवार को जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया। घेराबंदी में पकड़ाया आरोपी ड्राइवरजब जवानों ने शराब से भरे ट्रक को रोका तो पुलिस को सामने देखते ही ड्राइवर भागने लगा। यह देखकर पुलिस ने घेराबंदी करके चालक को पकड़ लिया गया। इस ट्रक के कैबिन में करीब 285 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है। हालांकि पुलिस अब तक मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। आरोपी ड्राइवर का नाम चीजू जमरा है, वह अलीराजपुर का रहने वाला है। टोल नाके के पास रखी थी शराबपुलिस को उसने बताया है कि टोल नाके पास से उसे किसी ने शराब पेटी रखने के लिए दी थी। हालांकि, वह पुलिस को उसका नाम नहीं बता सका। ऐसे में पुलिस अब गिरोह की तलाश में जुटी है। पुलिस को अनुमान है कि इतनी भारी मात्रा में शराब कहीं दूसरे जिले से लाई गई होगी। पुलिस का अनुमान है कि पूछताछ में आरोपी युवक से अन्य मामलों का खुलासा भी हो सकता है। साथ पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक के मालिक से भी पूछताछ की जा सकती है।
You may also like
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
बेटे की मृत्यु के बाद मां या बीवी में से कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी, जानिए इस पर कानून क्या कहता है ˠ
आम तोड़ने के लिए बंदे ने निकाला तगड़ा जुगाड़, ऐसे तोड़ा तो बिना जमीन पर गिरे सीधा टोकरी में आएगा 'फलों का राजा'
1971 की जंग में लोंगेवाला की लड़ाई में जब भारतीय वायुसेना ने निभाई थी बड़ी भूमिका
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए कानून की बात ˠ