नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने मुहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटाकर शाहीन शाह अफरीदी को वनडे टीम का नया कप्तान बना दिया है। इसके बाद अब पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर ई-मेल लिखा है और भारत को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की बात कही है।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे ग्रुप को बताया कि बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को ई-मेल लिखी है औप एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की मांग की है।
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने एशिया कप ट्रॉफी भारत भेजने से इनकार कर दिया है और इसके बजाय उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कहा है कि वह नवंबर के पहले सप्ताह में एक सेरेमनी आयोजित करें और किसी भारतीय खिलाड़ी को एशिया कप ट्रॉफी लेने के लिए लेकर आएं। उनका यह रिएक्शन बीसीसीआई के ई-मेल भेजने के बाद आया है।
भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में 3 बार हराया था
एशिया कप 2025 काफी ज्यादा विवादों में रहा। सैन्य टकराव के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान में भिड़ रहे थे। भारत ने इस एशिया कप में 3 बार पाकिस्तान को हराया। फाइनल भी भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता। बता दें कि टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान का विरोध किया था और उनसे हाथ नहीं मिलाया था। भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया था। इसकी वजह है कि वह पीसीबी के भी अध्यक्ष हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ कुछ गलत बयान भी दिए थे। जब भारत ने नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया तो मोहसिन नकवी ट्रॉफी ही अपने साथ ले गए।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे ग्रुप को बताया कि बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को ई-मेल लिखी है औप एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की मांग की है।
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने एशिया कप ट्रॉफी भारत भेजने से इनकार कर दिया है और इसके बजाय उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कहा है कि वह नवंबर के पहले सप्ताह में एक सेरेमनी आयोजित करें और किसी भारतीय खिलाड़ी को एशिया कप ट्रॉफी लेने के लिए लेकर आएं। उनका यह रिएक्शन बीसीसीआई के ई-मेल भेजने के बाद आया है।
भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में 3 बार हराया था
एशिया कप 2025 काफी ज्यादा विवादों में रहा। सैन्य टकराव के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान में भिड़ रहे थे। भारत ने इस एशिया कप में 3 बार पाकिस्तान को हराया। फाइनल भी भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता। बता दें कि टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान का विरोध किया था और उनसे हाथ नहीं मिलाया था। भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया था। इसकी वजह है कि वह पीसीबी के भी अध्यक्ष हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ कुछ गलत बयान भी दिए थे। जब भारत ने नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया तो मोहसिन नकवी ट्रॉफी ही अपने साथ ले गए।
You may also like
रेलवे टिकट कालाबाजारी के आरोप में आरपीएफ ने किया एक को गिरफ्तार
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह