फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टूकलां में एक घर में उस समय हडक़ंप मच गया, जब घर के बाथरूम से अजीब सी आवाजें आ रही थी। घर में मौजूद महिला ने जब बाथरूम का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। बाथरूम के अंदर मएक कोबरा सांप फन फैलाए बैठा था। घर की महिला को देख कोबरा सांप ने फन उठाकर फुफकारना आरंभ कर दिया। जिससे पूरे परिवार में दहशत फैल गई। परिवार के लोगों को बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया और सांप को पकड़ने के लिए स्नैक मैन पवन जोगपाल को दी।
स्नैक कैचर को बुलाया
परिवार के लोगों ने स्नैक कैचर पवन जोगपाल को फोन किया।सूचना पाकर पवन जोगपाल जल्द ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा सांप बाथरूम में रखी पाटड़ी के पास नीचे बैठा हुआ है। जैसे ही पवन जोगपाल ने इसे हटाया तो सांप ने फन फैला लिया और फुफकारने लगा। इसके बाद पवन जोगपाल ने उसे अपनी स्टिक के साथ उठाया और उसे बाथरूम से बाहर ले आए। उन्होंने बताया कि ये कोबरा सांप है। उन्होंने इसके बाद घर वालों से छोटा थैला मांगा और सांप को उसके अंदर डालकर अपने साथ ले गए
3 फुट लंबा था सांप, बार-बार रहा था फुफकार रहा था
पवन जोगपाल ने बताया कि कोबरा सांप को पदम सांप के नाम से भी जाना जाता है। यह काफी गुस्सैल किस्म को होता है और खतरा भांपते ही फन फैलाकर खड़ा हो जाता है और फुफकारने लगता है। इस सांप को इंडियन स्पेक्टिल कोबरा भी कहते हैं, क्योंकि इसके फन पर चश्मे जैसा निशान होता है। यह सांप काफी जहरीला होता है और अगर इसके काटने के बाद तुरंत चिकित्सीय सहायता न ली जाए तो मनुष्य की जान भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि गर्माहट पाने के चक्कर में यह सांप लोगों के घरों में घुस जाते हैं।
स्नैक कैचर को बुलाया
परिवार के लोगों ने स्नैक कैचर पवन जोगपाल को फोन किया।सूचना पाकर पवन जोगपाल जल्द ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा सांप बाथरूम में रखी पाटड़ी के पास नीचे बैठा हुआ है। जैसे ही पवन जोगपाल ने इसे हटाया तो सांप ने फन फैला लिया और फुफकारने लगा। इसके बाद पवन जोगपाल ने उसे अपनी स्टिक के साथ उठाया और उसे बाथरूम से बाहर ले आए। उन्होंने बताया कि ये कोबरा सांप है। उन्होंने इसके बाद घर वालों से छोटा थैला मांगा और सांप को उसके अंदर डालकर अपने साथ ले गए
3 फुट लंबा था सांप, बार-बार रहा था फुफकार रहा था
पवन जोगपाल ने बताया कि कोबरा सांप को पदम सांप के नाम से भी जाना जाता है। यह काफी गुस्सैल किस्म को होता है और खतरा भांपते ही फन फैलाकर खड़ा हो जाता है और फुफकारने लगता है। इस सांप को इंडियन स्पेक्टिल कोबरा भी कहते हैं, क्योंकि इसके फन पर चश्मे जैसा निशान होता है। यह सांप काफी जहरीला होता है और अगर इसके काटने के बाद तुरंत चिकित्सीय सहायता न ली जाए तो मनुष्य की जान भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि गर्माहट पाने के चक्कर में यह सांप लोगों के घरों में घुस जाते हैं।
You may also like

Bihar Election 2025: वोटिंग से पहले राहुल ने क्यों फोड़ा वोट चोरी का हाइड्रोजन बम? आखिर किस ओर है इशारा

Delhi JNU: इंटरनल कमिटी इलेक्शन के परिणामों की हुई ऑफिशियल घोषणा, चुने गए तीन छात्र प्रतिनिधि

BLO को कलेक्टर ने दिखा दी पावर, ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे साहब, 'SIR' को लेकर भोपाल में पहली बड़ी कार्रवाई

सौ समस्याओं का समाधान : आयुर्वेद के इन पांच सिद्धांतों को अपनाकर जीवनशैली को करें संतुलित

7000mAh बैटरी वाला मोटोरोला g67 POWER लॉन्च, 15 हजार से कम में खरीदने का मौका




