Top News
Next Story
Newszop

Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, स्कूल जलाने के अगले दिन उग्रवादियों ने पुलिस स्टेशन पर किया हमला

Send Push
इंफाल: मणिपुर के जिरीबाम जिले में उग्रवादियों ने फिर हमला किया है। शनिवार सुबह बोरोबेकरा थाने पर गोलियां चलीं और बम फेंके गए। यह घटना असम सीमा के पास एक स्कूल को जलाए जाने के एक दिन बाद हुई है। सुबह करीब साढ़े पांच बजे उग्रवादियों ने बोरोबेकरा थाने पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद उग्रवादी भाग गए। पुलिस का कहना है कि घटना को किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उग्रवादियों ने बमबारी भी कीअधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने आधुनिक हथियारों से तड़के करीब पांच बजे बोरोबेकरा पुलिस थाने के तहत आने वाले एक गांव को निशाना बनाया। उग्रवादियों ने बमबारी भी की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिर से हिंसा शुरू होने पर सुरक्षा बल बुजुर्ग लोगों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे। कहां हुई घटना?जिरिबाम शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर बोरोबेकरा घने जंगलों से घिरा है और एक पर्वतीय क्षेत्र है। पिछले साल मई में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद इस इलाके में ऐसे कई हमले हुए हैं। राज्य में जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए संघर्षरत मैतेई और कुकी समुदायों के विधायकों के बीच नयी दिल्ली में बातचीत के कुछ दिन बाद यह हिंसा हुई है। 'लूटे गए हथियारों को जल्द बरामद कर लेंगे'मणिपुर के पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने शनिवार को कहा कि पुलिस सुरक्षा बलों से लूटे गए हथियारों को बरामद करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘समाज का शस्त्रीकरण’ कम होने के बाद ही राज्य में हालात सामान्य हो सकते हैं। सिंह ने दावा किया कि प्रदेश में हालात पहले की तुलना में बेहतर हुए हैं। बहुत चुनौतीपूर्ण समयउन्होंने कहा कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण समय है और हालात बेहद जटिल हैं, लेकिन हम जनता, सुरक्षा एजेंसियों, सीएसओ और सभी समुदायों के नेताओं के सहयोग से पूरी ताकत के साथ इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि लोगों के पास जो हथियार हैं, उन्हें वहीं (सुरक्षा बलों के पास) लौटाया जाना चाहिए, जहां से उन्हें लूटा गया था। इसके लिए हमने अभियान शुरू किया है और हर दिन हथियार बरामद किए जा रहे रहे हैं।
Loving Newspoint? Download the app now